कांशीराम का जन्मोत्सव समारोह व विचार गोष्ठी का आयोजन किया
कानपुर, भारतीय दलित पैंथर व समस्त सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में प्रान्तीय कार्यालय भारतीय दलित पँथर उ0प्र0 मैकरावर्टगंज कानपुर में क्रान्ति का ज्योति जलाने वाले मिशनरी बहुजनों के प्रेरणा स्रोत मान्यवर कांशीराम का जन्मोत्सव समारोह व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया काशीराम ने सदैव दबे कुचलों के हितों को आगे बढ़ाने के लिये वामसेफ संगठन के जरिये दलित कर्मचारियों को संगठित करने में लगे रहे वे दलितों पर हो रहे अत्याचार का विरोध करते थे और संगठन के लोगों को जोड़ने के लिये। साईकिल से ही सफर करते थे। वे दलितों के थिंक टैंक, टैलेन्ट बैंक के जरिये बदलाव लाना चाहते थे काशीराम साहब ने प्रण किया था इंजीनियर कोमल सिंह दोहरे प्रदेश अध्यक्ष बामसेफ ने बताया कि दलितों का हक और सत्ता दिलाने के आन्दोलन को चलाने के लिये खुद को समर्पित करेंगे न तो वह शादी करेंगे और न ही वह अपने लिये सम्पत्ति जमा करेंगे। वामसेफ संगठन से लाखों लोग जुड़ गये और इसके बैनर तले कई संगठन बन गये।वामसेफ के जरिये सामाजिक रूप से दबे कुचलों को संगठित करने के बाद सन् 1981 में दलित के समर्थन को वोट में बदल कर राजनीति के जरिये सत्ता तक पहुँचने के लिए एक और संगठन बनाया जिसका नाम रखा दलित शोषित समाज संघर्ष समिति (डी0एस0-4) रखा। कांशीराम साहब ने नारा दिया ठाकुर बामन, बनिया छोड़ बाकी सब है डी०एस०-41 नारे से ही स्पष्ट है कि वह अपने संगठन में ठाकुर ब्राम्हण और बनिया को छोड़ कर बाकी सारे समुदाय को लाना चाहते थे कांशीराम का एक और नारा था जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी उन्होंने नारा दिया वोट हमारा राज तुम्हारा नही चलेगा नही चलेगा। राजेश गौला,प्रो. एस.सी.आर.ए.गौतम, इंजीनियर कोमल सिंह दोहरे प्रदेश अध्यक्ष बामसेफ,विजय सागर,शाही बिलीकी राधे श्याम भारतीय पारण कराल, सतीश चन्द्र सुभाष चन्डा प्रदीप याय, समाजसेवी शफीक सिद्दीकी उर्फ भैय्यू बस वाला, सुभाष साहू, पास्टर रवि, सरवर शाई, मोहम्मद उस्मान अली, संतोष कुमार, उमेश कैंपर जीतू कैथल असन पुसाल, सकार सुतनाम सिंह गणतीर कुरील, विनरा सेन प्रभुद्धयाक आदिम, इत्यादि मौजूद रहे!
Post a Comment