मेहदावल पुलिस द्वारा चोरी व छीनी गई 09 अदद मोबाइल फोन के साथ 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल राजीव कुमार यादव के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद में चोरी / छिनैती जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक मेंहदावल रविन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनॉक 08.03.2023 को मुखबिर की सूचना पर पंडित पुरवा श्मशान के पास से 03 अभियुक्तगण नाम पता 1- रामस्वरुप पुत्र जयश्री साहनी निवासी पंडित पुरवा थाना मेंहदावल 2- मुन्ना मौर्या उर्फ मुन्नालाल मौर्या पुत्र राम बुझारत मौर्या निवासी साड़ेखुर्द टोला भड़ारे थाना मेंहदावल 3-टासू यादव उर्फ धर्मेन्द्र यादव पुत्र गुलाब यादव निवासी सिंगरहट थाना मेंहदावल जनपद सन्तकबीरनगर को चोरी के 09 अदद के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना मेंहदावल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 61/2023 धारा 356/379/392/411/413 भा0द0वि0 सफल अनावरण हुआ है ।
1- रामस्वरुप पुत्र जयश्री साहनी निवासी पंडित पुरवा थाना मेंहदावल जनपद सन्तकबीरनगर ।
2-मुन्ना मौर्या उर्फ मुन्नालाल मौर्या पुत्र राम बुझारत मौर्या निवासी साड़ेखुर्द टोला भड़ारे थाना मेंहदावल जनपद सन्तकबीरनगर ।
3-टासू यादव उर्फ धर्मेन्द्र यादव पुत्र गुलाब यादव निवासी सिंगरहट थाना मेंहदावल जनपद सन्तकबीरनगर ।
बरामदगी का विवरण –09 अदद मोबाइल फोन ( 02 अदद रामस्वरुप, 03 अदद मुन्नालाल, 04 अदद टासू यादव के पास से बरामद )
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम अपने भौतिक एवं दुनियावी लाभ के लिये जनपद में विभिन्न स्थानों पर बाईक से इधर उधर घूमते रहते है तथा सड़क के किनारे पर कोई व्यक्ति मोबाईल से बात करते हुए दिखायी देता है तो चलते हुए ही बाईक धीमा करके झप्पट्टा मारकर मोबाईल छीन लेते है । अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि बीते साल माह दिसम्बर में मेहदावल के विसौवा में ढ़लनिया पुल के पास एक व्यक्ति मोबाईल से बात करते हुए जा रहा था उसी वक्त तीनों लोगों ने मोबाईल छीन लिया था । इसी तरह ग्राम बलुआ में बारात में एक मोबाईल को छीन लिया गया था । बरामद अन्य मोबाईल भी विभिन्न स्थानों से चोरी व छीनने के ही है ।
Post a Comment