वर्षों से बदहाल रास्ते की ली सुधि, शुरू कराया निर्माण कार्य - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

वर्षों से बदहाल रास्ते की ली सुधि, शुरू कराया निर्माण कार्य

 सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के गांव मुहम्मदगढ़ का मामला

रिपोर्ट- मुहम्मद परवेज अख्तर 



संतकबीरनगर। सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के गांव मुहम्मदगढ़ के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान शमीम अहमद ने दलित बस्ती में अंडरग्राउंड नाली निर्माण और इंटरलाकिंग का काम शुरू करा दिया है। 350 मीटर लंबे इस अंडरग्राउंड और इन्टरलाकिंग निर्माण कार्य से वर्षों से जलजमाव तथा कीचड़ युक्त सड़क से ग्रामीणों को राहत मिलने जा रही है। 

ग्राम प्रधान शमीम अहमद ने बताया कि उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में 2003 में अंडरग्राउंड नाली और खड़ंजा लगाया था जिसके बाद के निर्वाचित ग्राम प्रधानों ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। गांव के लोगों ने मुझे मौका दिया जिसके बाद मैंने अच्छी सड़क का लक्ष्य है। गांव की सड़कों की दशा सुधारने के लिए वह निरंतर प्रयासरत हैं।

No comments