राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
फेरी नीति के तहत दिव्यांगजनों को दुकान व आवास देने की मांग
कानपुर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर दिव्यांगजन को रोजगार हेतु फेरी नीति के तहत दुकान व स्थान उपलब्ध करवाने की मांग की है|राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार व दक्षिण अध्यक्ष आनन्द तिवारी ने बताया कि सरकार ने फेरी नीति के तहत रोजगार हेतु दिव्यांगजन को दुकान व स्थान उपलब्ध करवाने के लिये प्रावधान किया है| इसके बावजूद नगर निगम ने आज तक एक भी दिव्यांगजन को फेरी नीति के तहत दुकान व स्थान उपलब्ध नहीं करवाया है| आज नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है| मांग पुरा न होने पर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी आन्दोलन का रास्ता अपनायेगी|
आज नगर आयुक्त को ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अल्पना कुमारी, दक्षिण जिला अध्यक्ष आनंद तिवारी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष वैभव दिक्षित, गुड्डी दीक्षित जितेन गुप्ता, विजय कुमार कुशवाहा, गौरव कुमार आदि शामिल थे|
Post a Comment