दूध की कीमत बढ़ाने के विरुद्ध समाजवादियों ने दुग्ध सत्याग्रह करते हुए अमूल का नाम अमूल्य करने की मांग की - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

दूध की कीमत बढ़ाने के विरुद्ध समाजवादियों ने दुग्ध सत्याग्रह करते हुए अमूल का नाम अमूल्य करने की मांग की

 


कानपुर, बजट के दो दिन बाद आज ही अमूल द्वारा दूध के दाम 3 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए जाने के खिलाफ व्यापारियों ने आज उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में मॉल रोड पर भगवान शिव के मंदिर में दुग्ध सत्याग्रह करते हुए प्रदर्शन किया और भगवान शिव को दूध चढ़ाकर  अनोखा विरोध प्रदर्शन कर सरकार की सद्बुद्धि की मांग करते हुए सरकार से हस्तक्षेप करते हुए दूध की कीमतों को कम करने की मांग करी। मांग की गई की अमूल का नाम अमूल्य कर दिया जाए । हर कोई महंगाई से त्राहि त्राहि कर रहा है।आज फिर सीधे 3 रुपए प्रति लीटर दूध की कीमतों में इजाफा हो गया जो तत्काल लागू भी हो गया। अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की हैरान हैं हमसब की फरवरी 2022 में जो अमूल गोल्ड 58 रुपए लीटर था वो अब फरवरी 2023 में 66 रुपए लीटर मिलेगा।आए दिन दूध के दामों में बढ़ाेत्तरी की जा रही है। दूध आम जीवन के अलावा हर त्यौहार ,शादी ,पूजन या जिंदगी के हर पहलू को सीधे प्रभावित करता है।दूध बच्चों की सेहत के लिए अच्छा माना जाता है, लेकिन बढ़ते दामों के चलते बच्चे दूध से दूर होते जा रहे हैं। व्यापारी पहले ही महंगाई और जीएसटी से परेशान हैं,और अब दूध की कीमतों को फिर बढ़ा दिया क्योंकि सरकार चुप है। ये कैसे अच्छे दिन हैं। भगवान शिव को दूध चढ़ाकर सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की ताकि सरकार चुप ने रहे और तत्काल हस्तक्षेप करके दूध के दम काम करे। सरकार से दूध समेत अन्य खाद्य सामग्रियों की कीमतों को कम कर मंहगाई से जनता को राहत दिलाने के लिए उचित कमद उठाने की मांग की।अभिमन्यु गुप्ता,विनय कुमार,शुभ गुप्ता,जय गुप्ता,नरेंद्र कठेरिया,अनिल सिंह,अजीत यादव,सुभाष तिवारी,पंकज गौतम, करन सिंह आदि थे।

 

No comments