सैनिक कल्याण विभाग द्वारा कराए जायेंगे रोजगार परक कोर्स
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग द्वारा भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों को रोजगार प्राप्त करने में सहायक कोर्स कराए जायेंगे। यह जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले0 कर्नल शक्ति कुमार सिंह ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में भूतपूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों व दिवंगत सैनिकों के आश्रितों को ओ- लेवल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर फैशन डिजाइनिंग, टैली तथा एसएसबी कोचिंग का निशुल्क प्रशिक्षण दिलाया जायेगा, जिससे उन्हें रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी। उन्होंने जनपद के भूतपूर्व सैनिकों से अपील की है अधिक से अधिक संख्या में नामांकन कराएं जिससे अधिकाधिक पात्रों को योजना का लाभ दिलाया जा सके।
Post a Comment