नेपाली मुस्लिम स्टूडंट्स ऑर्गनाइजेशन के नवनियुक्त उपाध्यक्ष और उल्मा कौन्सिल नेपाल के सलाहकार मौलाना सज्जाद कादरी बने नेपाल हज कमेटी के सदस्य
NMSO के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौहीद रज़ा ने ऑर्गनाइजेशन की ओर से दी मुबारकबाद।
अभी 20 जनवरी 23 बरोज़ जुमा को मरकज़े अहल-ए-सुन्नत दरगाहे आलाहज़रत बरेली शरीफ उत्तर प्रदेश भारत के प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियाँ साहब ने मौलाना सज्जाद साहब को नवाज़ा था अपनी खिलाफत से।
बरेली, उत्तर प्रदेश मरकज़े अहल-ए-सुन्नत खानक़ाहे रज़विया दरगाहे आलाहजरत बरेली शरीफ उत्तर प्रदेश भारत के प्रमुख हज़रत अल्लामा सुब्हान रज़ा खाॅ सुब्हानी मियॉ साहब के खलीफा,राष्ट्रीय उल्मा कौन्सिल नेपाल के राष्ट्रीय सलाहकार,नेपाली मुस्लिम स्टूडंट्स ऑर्गनाइजेशन के नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मदीना जामा मस्जिद बुटवल नेपाल के खतीब व इमाम हज़रत मौलाना सज्जाद अहमद क़ादरी रज़वी को नेपाल हुकुमत की तरफ से नेपाल हज कमेटी का सदस्य मनोनीत किया है।
इस संबंध में नेपाली मुस्लिम स्टूडंट्स ऑर्गनाइजेशन के प्रवक्ता मुफ्ती अनवर रज़ा ने बताया कि जैसे ही यह खबर नेपाली मुस्लिम स्टूडंट्स ऑर्गनाइजेशन के मुख्य कार्यालय नेपालगंज जनपद बाॅके पहुंची तो हमारे ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौहीद रज़ा साहब ने ऑर्गनाइजेशन की ओर से मौलाना सज्जाद साहब को मुबारकबाद दी और कहा कि हमारे और हमारे नेपाली मुस्लिम स्टूडंट्स ऑर्गनाइजेशन के लिए यह गौरव की बात है कि अभी पिछ्ले हफ्ते मरकज़े अहल-ए-सुन्नत के प्रवक्ता और मुफ्ती तथा नेपाली मुस्लिम स्टूडंट्स ऑर्गनाइजेशन के संस्थापक हज़रत मुफ्ती मोहम्मद सलीम बरेलवी साहब ने इनको NMSO का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया था और अब नेपाल देश की हज कमेटी के वह सदस्य भी बना दिए गए। मुफ्ती मोहम्मद सलीम साहब ने एक ऑडियो के माध्यम से उनको मुबारकबाद भी दी है और यह बताया है कि मरकज़े अहल-ए-सुन्नत दरगाहे आलाहज़रत के प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियॉ साहब और सज्जादानशीन हजरत मुफ्ती मोहम्मद अहसन मियॉ साहब ने भी मौलाना सज्जाद साहब को मुबारकबाद और दुआ दी है।
ज्ञात रहे कि अभी 20 जनवरी को मौलाना सज्जाद साहब मरकजे अहल-ए-सुन्नत बरेली शरीफ उत्तर प्रदेश भारत मौलाना नुर मोहम्मद खालिद मिस्बाही साहब,कारी शरीफ साहब और कारी हाशिम साहब के साथ हाज़िरी देने ग्ए थे जहाॅ मुफ्ती सलीम साहब के माध्यम से हज़रत सुब्हानी मियॉ साहब ने उनको सुफी,खानक़ाही सिलसिला ए कादरिया बरकातिया रजविया की खिलाफत से नवाज़ा था।
Post a Comment