विनय कोरी के नेतृत्व में मनरेगा कर्मियों ने पूर्व सांसद राजाराम पाल को सौंपा ज्ञापन
कानपुर, उत्तर प्रदेश में मनरेगा कार्मिकों (ग्राम रोजगार सेवक, कंप्यूटर ऑपरेटर,तकनीकी सहायक ,लेखा सहायक, शोसल कॉर्डिनेटर वा अतरिक्त कार्यक्रम अधाकारी) पर हों रहे अत्याचार एवं हनन के सम्बन्ध मे कानपुर मनरेगा कर्मियों ने बिल्हौर विधानसभा से विनय कोरी के नेतृत्व में माननीय पूर्व सांसद राजाराम पाल को उनके आवास पर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में उनके द्वारा उचित मांगी मांगी गई जैसे मनरेगा कार्मिकों (ग्राम रोजगार सेवक, कंप्यूटर ऑपरेटर,तकनीकी सहायक ,लेखा सहायक सोशल कॉर्डिनेटर वा अतरिक्त कार्यक्रम अधाकारी) लिए पिछली समाजवादी सरकार वरदान साबित हुई थी जिसमे रोजगार सेवकों का 3 हजार से 6 हजार रूपए प्रति महीन मानदेय किया गया और मनरेगा कार्मिकों से अधिकारी भी पिछली सरकार मे शोषण/ अभत्रता नही कर पाते थे परन्तु इस समय मौजूदा सरकार के अधिकारियो द्वारा मनरेगा कर्मियों का बहुत शोषण किया जा रहा है जिससे मनरेगा कर्मियों की मानसिक और पारिवारिक स्थिति दयनीय होती जा रही है उदाहरण के तौर पर रोजगार सेवक को कहने के लिए तो दस हजार रूपए मानदेय किया गया परंतु उसी दस हजार रूपए में सम्पूर्ण ई पी एफ कटौती किया जा रहा है और तो और अधिकारी मुख्यमंत्री के द्वारा 4 अक्टूबर 2021 को की गई घोषणाओं को कचरे के डब्बे में डाल दिया गया परंतु समाजवादी सरकार मे जो बोला जाता था वो होता था और इस समय सरकार के अधिकारी द्वारा व्हाट्सऐप से आदेश दिया जाता हैं न ही कोई प्रशिक्षण न कोई सुरक्षा जबकि समाजवादी सरकार मे समय समय पर प्रशिक्षण दिया जाता था ग्राम रोजगार सेवक,कंप्यूटर ऑपरेटर,तकनीकी सहायक लेखा सहायक शोसल कॉर्डिनेटर वा अतरिक्त कार्यक्रम अधाकारी के भरण पोषण के लिए कुछ विंदुओ को सदन में उठाने के लिए अनुरोध किया।
साथ ह राष्ट्रीय अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष समाजवादी पार्टी के माध्यम से निवेदन पूर्वक आग्रह करना है कि मनरेगा कार्मिकों की समस्याओं को सदन में उठा कर न्याय दिलाने की कृपा करें साथ में महीप शुक्ला,महेंद्र सिंह,ज्योत्सना ,साजिद अली,आशुतोष दीक्षित,शील कुमार, कनहिया लाल,जितेंद्र सिंह,कल्पना,सारिका,आरती, मूलचंद्र, प्रमेश, अक्षय कुमार, ज्ञानेंद्र, रमेश सिंहआदि लोग उपस्थित रहे
Post a Comment