नेपाल विमान दुर्घटना पर नेपाली मुस्लिम स्टूडंट्स ऑर्गनाइजेशन(NMSO)ने जताया गहरा दुख और अफसोस - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नेपाल विमान दुर्घटना पर नेपाली मुस्लिम स्टूडंट्स ऑर्गनाइजेशन(NMSO)ने जताया गहरा दुख और अफसोस

 नेपाली मुस्लिम स्टूडंट्स ऑर्गनाइजेशन इस दुखद घड़ी में हर पीडित परिवार के साथ खड़ा है - मुफ्ती सलीम



उच्चस्तरीय जांच और पीडित परिवारों की मदद करने को लगाई मदद की गुहार

नेपालगंज, नेपाल काठमांडू से पोखरा जाने वाले येती एयरलाइंस की उड़ान संख्या 9 एन-एएनसी का 72 यात्रियों वाला विमान पोखरा एयरपोर्ट पर लैंडिंग करते समय पोखरा के नए और पुराने एयरपोर्ट के बीच पडने वाली सेती नदी के किनारे  रविवार को दिन में  लगभग 12 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिस मे सवार 68 यात्री और 4 क्रु मेम्बर मौत का शिकार हो गए।इस भीषण विमान दुर्घटना को लेकर "नेपाली मुस्लिम स्टूडंट्स ऑर्गनाइजेशन (NMSO) के राष्ट्रीय प्रवक्ता समीर अली वोहना ने बताया कि नेपाली मुस्लिम स्टूडंट्स ऑर्गनाइजेशन की अंतरिम राष्ट्रीय कमेटी की आज एक हंगामी मिटिंग हुई जिस के माध्यम से इस दुखद विमान हादसे पर गहरी चिंता व दुख जताते हुए एन۔एम۔एस۔ओ۔ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौहीद रजा ने कहा कि अपने मुल्क नेपाल में हुए इस भीषण विमान हादसे पर हमें बहुत अफसोस और दुख है।दुख की इस घड़ी में नेपाली मुस्लिम स्टूडंट्स ऑर्गनाइजेशन की पुरी टीम अपने राष्ट्र,अपनी गवरमेंट और अपने पीडित ब्रादरान वतन के साथ है।NMSO के संरक्षक हज़रत मौलाना नसीरुद्दीन अंसारी साहब ने कहा कि इस हादसे में जिन 67 नेपाली और 5 भारतीय यात्रियों की जान गई है तो उनके परिवार वाले इस समय गहरे दुख और तकलीफ में हैं और तकलीफ के इस मुश्किल समय में "नेपाली मुस्लिम स्टूडंट्स ऑर्गनाइजेशन " नामी हमारा पुरा संगठन इन सब परिवारों के साथ है।

NMSO के राष्ट्रीय सचिव हज़रत मुफ्ती कहफुलवरा मिस्बाही साहब ने कहा कि हमारी अपील है कि इस दुख की घडी में हर नेपाली नागरिक का यह दायित्व बनता है कि वह नेपाल गवरमेंट और पीड़ित परिवारों का साथ दे और इन के जख्मों पर मरहम रखने का काम करे।

नेपाली मुस्लिम स्टूडंट्स ऑर्गनाइजेशन के संस्थापक हज़रत मुफ्ती मोहम्मद सलीम बरेलवी साहब ने नेपाल वासियों के नाम अपने पैगाम में कहा कि नेपाल देश को आज गहरा दुख पहुंचा है,हमारा NMSO नामी यह सामाजिक संगठन पीडितों के दुख व तकलीफ का साझी है।

इस दुखदाई दुर्घटना के संबंध में नेपाली मुस्लिम समुदाय स्टूडंट्स ऑर्गनाइजेशन ने गवरमेंट से इस विमान हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग की और  नेपाली गवरमेंट से यह भी अपील की नेपाली उड्डयन मंत्रालय विमान उड़ान प्रणाली के और बेहतर उपाय करे ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सके।

No comments