ऑल इंडिया जमियतुल कुरैश संगठन को 2023 में 100 साल पूरे होने पर 2023 -24 में संगठन तमाम जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगा - सिराजुद्दीन कुरैशी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ऑल इंडिया जमियतुल कुरैश संगठन को 2023 में 100 साल पूरे होने पर 2023 -24 में संगठन तमाम जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगा - सिराजुद्दीन कुरैशी

 ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश कोर कमेटी की बैठक इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर नई दिल्ली में आयोजित। 



नई दिल्ली ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश कोर कमेटी की बैठक इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर नई दिल्ली में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी एवं संचालन राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल मजीद एडवोकेट कुरेशी ने की। कोर कमेटी के  सदस्य डॉ मोहम्मद यूसुफ कुरैशी, हाजी नूर मोहम्मद कुरेशी, अब्दुल गफ्फार कुरेशी, अकील  कुरेशी, साजिद सुलेमानी कुरेशी, हाजी सलाउद्दीन कुरेशी ,मोहम्मद हनीफ कुरेशी ,अब्दुल हमीद कुरेशी, मुनीर कुरेशी आदि मौजूद रहे बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिए। 

ऑल इंडिया जमियतुल कुरेश संगठन को 2023 में 100 साल पूरे होने पर 2023 -24  में संगठन तमाम जिला स्तर पर निम्न कार्यकर्मों का आयोजन करेगा ।▪️क़ुरैशी समाज के तमाम प्रदेश अध्यक्ष अपने राज्य में  साल में दो बार सामूहिक विवाह का आयोजन करेंगे। 

▪️26 जनवरी गणतंत्र दिवस और 15 अगस्त स्वतंत्रता दीवस पर क़ुरैशी समाज के स्वतंत्रता सेनानीयो को याद करके स्थानीय प्रशासन के साथ समाज एवं देश सेवा में लगे समाज सेवकों का सम्मान किया जाए। 

▪️सालाना इजलास (वार्षिकोत्सव) का आयोजन किया जाए। 

▪️आधुनिक शिक्षा प्राप्त करने का अभियान चलाया जाये। 

▪️समाजिक सद्भाव के लिए समाजिक - संस्कर्ति कार्यक्रमो का आयोजन किया जाए। 

▪️संगठन के तमाम जिला अध्यक्ष द्वारा मेडिकल कैंप लगाने का आयोजन किया जाए। 

▪️क़ुरैशी समाज के छात्रो और प्रोफेशनलस का सम्मान समारोह क्या जाए। 

▪️समाज स्तर पर मोहल्लो में सफ़ाई अभियान और मीट की दुकानों का आधुनिकीकरण कार्य में मदद की जाए। 2024 में संस्था के 100 साल पूरे होने पर प्रोग्राम आयोजित कर समाज में 100 साला जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।


No comments