जातिगत भेदभाव करने व आत्महत्या करने लिये उकसाने पर DSSM का ज्ञापन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जातिगत भेदभाव करने व आत्महत्या करने लिये उकसाने पर DSSM का ज्ञापन

 


कानपुर, जब देश मे शिक्षा का अधिकार दिलाने वाली व शिक्षा के श्रेत्र मे महात्वपूर्ण योग्यदान देने वाली शिक्षा की देवी माता सावित्री बाई फुले जी की जयंती मनाई जा रही उसी दिन दिनॉक 03-01-2023 को मनुवादी अजीत पाण्डे की प्रताड़ना से प्रताड़ित हो छात्र अमित प्रजापति ने आत्महत्या कर ली।मध्य प्रदेश के चौरहट सीधी मे जवाहर नवोदय विद्यालय है जो भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा चलाई जाने वाली पूरी तरह से आवासीय, सह शिक्षा, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली से संबद्घ शिक्षण परियोजना है। उक्त विद्यालयों में बमुश्किल गरीब दलित व पिछड़ी जाति के बच्चों के एडमिशन होते हैं, उस पर मनुवादी अध्यापक दलित पिछड़े बच्चों के एडमिशन होने पर ही जलन रखते हैं और क्लास में पढ़ाते समय कठोर दंड देने के साथ-साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर इन बच्चों को जलील करते हैं, बच्चो को इतना अपमानित करते है कि जिसके कारण दलित व पिछड़ी जाति के बच्चे या तो स्कूल छोड़ देते हैं या उन्हे आत्महत्या करने को मजबूर कर दिया जाता है । आज दिनॉक 07-01-2023 को दलित शोषण मुक्ति मंच के पदाधिकारियो ने जिलाधिकारी कानपुर नगर के माध्यम से मा0 राष्ट्रपति जी को ज्ञापन देकर मॉग की कि भारत सरकार के अधीन नवोदय विद्यालयो में दलित पिछड़े बच्चों पर जाति भेदभाव को तत्काल रोकने के लिए सख्त से सख्त आदेश जारी करें और मध्य प्रदेश में नवोदय विद्यालय के छात्र अमित प्रजापति द्वारा आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाले अध्यापक व स्कूल प्रबंधक पर आत्महत्या के लिये मजबूर करने का मुकदमा दर्ज कराए और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाए lज्ञापन देने वाले:- गोविन्द नारायण उ0प्र0 संयोजक, चमन खन्ना, हरीशंकर वर्मा, टेक चन्द, एड0 आनन्द गौतम, एड0 जाफर आबिद, उमाकान्त विश्वकर्मा, अमित केसरवानी, हिमान्शू जनवादी, रंजीता खन्ना, योग्यता गुप्ता, अभिमन्यू सिंह, हरभजन बाल्मीकि (नन्हेट), गुल्लू बाल्मीकि आदि!


No comments