श्री श्याम बिहारी कृपा मण्डल कानपुर अपना चतुर्थ श्री श्याम महोत्सव
कानपूर-अग्रसेन स्मृति भवन में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। श्याम बिहारी कृपा मण्डल (रजि.) कानपुर दो दिवसीय श्याम महोत्सव मना रही है।प्रथम दिवस 07 जनवरी को श्याम निशान धज यात्रा अपराहन 11 बजे निकालेगी जिसमें श्याम बाबा के एक सौ ग्यारह भक्त निशान धज ले कर चलेंगे। जिसमें कि श्याम बाबा की व बिहारी जी की झाँकी होगी ।यात्रा का विश्राम फील खाना श्याम मन्दिर में होगा।मुख्य उत्सव दिनांक 08 जनवरी रविवार को द ब्रिज होटल जी टी रोड में श्याम प्रभू का आलौकिक श्रृंगार कलकत्ता से आये विशेष फूलों के द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुमरो श्याम यूट्यूब चैनल पर विकास सैनी द्वारा पूरे भारतवर्ष में लाइव दिखाया जाएगा अखण्ड ज्योति प्रजलित कर बाबा को छपपन भोग अर्पित कर श्रृंगार दर्शन होंगे।पत्रकार वार्ता संस्था के संस्थापक अमर मोदी, नीरज ओमर, अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, महामंत्री राज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रवीन्द्र वैश्य, संस्कृतिक मंत्री यश ओमर , ज्ञानेन्द्र विश्नोई, प्रदीप ओझा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Post a Comment