परेशान दुखी एवं बेसहारा युवती को देखकर उसका हमदर्द बनकर उसके आंसू पोछना, उसका सहारा बनना
कानपुर। किसी परेशान दुखी एवं बेसहारा युवती को देखकर उसका हमदर्द बनकर उसके आंसू पोछना, उसका सहारा बनना और इसके बाद कुछ शातिर जो करते थे वह सुनकर सोच कर आपके होश उड़ जाएंगे। थाना रायपुरवा पुलिस ने एक ऐसे ही गैंग को दबोचा है। गैंग में एक महिला भी शामिल है। पकड़ा गया गैंग युवतियों को सहारा देकर उन्हें बेच देता था। अब तक की जांच में ऐसे करीब आधा दर्जन मामले गैंग द्वारा किए गए हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है।घटनाक्रम के मुताबिक बीते वर्ष 2022 के नवम्बर माह में थाना रायपुरवा क्षेत्र की एक 14 वर्ष की किशोरी घर से नाराज होकर दूध लेने के बहाने घर से चली गई थी। परिजनों को पड़ोसी मोहल्ले के युवक पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने और प्रेम संबंधों का शक हुआ तो उन्होंने थाना रायपुरवा में मुकदमा पंजीकृत करा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जब जांच शुरू की तो पूरा मामला ही दूसरा निकला।मामला ऐसा निकला जिस पर जल्दी यकीन नहीं किया जा सकता लेकिन अभियुक्तों ने अपनी इस काली करतूत को स्वीकार किया और बताया कि अब तक वह इस तरीके से करीब आधा दर्जन युवतियों को अपना शिकार बना चुके हैं। इसके बदले उन्हें अच्छे खासे पैसे भी मिलते थे। पुलिस ने सभी को अनवरगंज रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। थाना रायपुरवा पर पंजीकृत मु0अ0स0-112/2022 धारा-363/366 भादवि में अपहृता नाबालिग लड़की की तलाश में थाना रायपुरवा की पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस टीम की मदद से अपहृता नाबालिग लड़की को पद बदायू से बरामद किया है।
अभियुक्तों ने बताया कि वह कुछ लड़कियों को बिहार व शाहजहांपुर से भी अगवा कर बेच चुके हैं। अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे अपना असली धर्म छुपाकर युवती /महिलाओं को बहलाते फुसलाते हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बाजार या कहीं अन्य स्थान पर जब कोई लड़की परेशान हाल में दिखती तो गैंग के साथ में मौजूद महिला के सहारे लड़की से बात करते और सहारा बनने की दिलाशा देते। इसके बाद उसे किसी दूसरे के हाथों बेंच देते। इससे करीब 50-60 हजार रुपये भी मिल जाते थे।नाम पता अभियुक्तगण इकबाल उर्फ राजू पुत्र इश्लाम नि० ग्राम सराय अगहत, थाना नयागाँव जिला एटा उम्र 40 वर्ष
धनपाल पुत्र हरदयाल नि0 हरेंडी थाना उसैहत जिला बदायूँ उम्र 45 वर्ष गूड्डू पुत्र सूरजपाल नि0 भकरौली थाना उसैहत जिला बदाँयू उम्र करीब 40 बर्ष हरि सिंह पुत्र रामस्वरूप नि० नई बस्ती भौती कीलापुर थाना मिर्जापुर जिला शाहजहाँपुर उम्र 32 बर्ष नत्थूलाल पुत्र झंडुलाल नि0 कलिया काजिमपुर थाना कुँवरगाँव जिला वदाँयू,चांदनी उर्फ पूजा पत्नी इकबाल उर्फ राजू नि० सराय अगहत थाना नयागांव जिला एटा उम्र 37 वर्ष गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
थाना प्रभारी रायपुरवा अमान सिंह, उ0नि0 देवेन्द्र सिंह, उ0नि0 कमलदीप, म0उ0नि० रेखा चौधरी, हे०का० दुर्गेशमणि त्रिपाठी, हे0का0 अब्दुल सालिम, का0 विशेष कुमार, का० अमित कुमार, सर्विलांस प्रभारी शिवकुमार, हे0का0 राजबहादुर और हे0का0 अमरदीप सर्विलांस सेल सेन्ट्रल जोन शामिल रहे।
Post a Comment