लावारिस शवों का मुस्लिम समुदाय द्वारा कंधा दान
कानपुर, पोस्टमार्टम हाउस कानपुर नगर में लावारिस शवों के कंधा दान अभियान के तृतीय दिन मुस्लिम समुदाय के द्वारा लावारिस शवों का वारिस बन कर उनको कंधा दिया गया लावारिस शवों के जनाजे में कानपुर के वरिष्ठ समाजसेवी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया आए हुए कारी साहब ने जनाजे की नमाज पढ़ाई और मृत आत्माओं के लिए दुआ की अल्लाह इन सभी को जन्नत नसीब फरमाए यह तो समाज कल्याण सेवा समिति के द्वारा कार्य किया जा रहा है जिसकी जितनी भी सराहना की जाए उतनी कम है और मुस्लिम समुदाय ने आश्वासन दिया कि कि इस पुनीत कार्य में हम पैंथर धनीराम बौद्ध और उनकी समिति के साथ तन मन धन हर तरह से उनके साथ हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हजरत मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही, मुर्तजा खान, अयाज अहमद चिश्ती, सलमान मोहम्मद,कलीम,आफताब आलम, मोहम्मद रईस,रियाज अहमद, शाहिद परवेज, शहजादे खान, जमीर अहमद, सफीक सिद्धकी, मोहम्मद शफीक, राजा अंसारी ,मोहम्मद अबू तालिब , मोहम्मद फैसल, मोहम्मद सलीम, इकरार अहमद, शकील खलीफा , डॉ जे आर बौद्ध, मोहम्मद रिजवान, अमजद नूर दा, नूरी मलिक,वसीम सिद्धकी,नदीम कुरैशी, अमीरुद्दीन,आमिर,बबलू खान , आलम अंसारी,आशु खान, मोहम्मद जुनेद, डॉक्टर दीपक निगम, अभिषेक गुप्ता, लालता प्रसाद आजाद,उमेश पैंथर, कौशल बाल्मिक,राहुल गौतम, शैलेंद्र कुमार, ऋषभ भारती, अरविंद कुरील, रजनीश श्रीवास्तव, डॉ विजय दीक्षित, विनय सेन, राहुल गौतम, बबलू पैंथर से मनीषा पैंथर, कंचन, मुन्नी देवी, उर्मिला राजपूत, सीमा जीत, रेखा देवी , सफीक सिद्धकी, अमित तिवारी , शिव कुमार चौहान, रवि सोनकर ,शुभम कटियार ,अवी सचान, राम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment