कपकपाती ठंड में गर्मागर्म चाय ,भंडारा, मिली दुआएं - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

कपकपाती ठंड में गर्मागर्म चाय ,भंडारा, मिली दुआएं


 कानपुर से खबर, इस समय ठंडक का प्रकोप कहर ढा रहा है गरीबों के लिए दो जून की रोटी भी मिलने मुश्किल होती है ऐसे में जब गरमा गरम चाय और तहेरी  मिले तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता, अध्यक्ष विशाल सैनी के नेतृत्व में रायपुरवा पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया 

मुख्य अतिथि कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ,  महाप्रसाद भंडारे में चाय बिस्किट और तहेरी का स्वाद राहगीरों आम जनमानस  महाप्रसाद चखा गरीबों, रिक्शेवाले ने तो दिल से दुआएं देते हुए कहा कानपुर ही ऐसा नगर है जहां हर दूसरे रोज भंडारे का आयोजन होता है, क्षेत्रीय लोगों ने बताया विगत 5 वर्षों से नववर्ष पर हमारे यहां विशाल भंडारा आयोजन होता आ रहा है


No comments