डीएम की अध्यक्षता में शासन के प्राथमिकताओं से सम्बंधित विभागों की सेक्टोरल समीक्षा बैठक हुई आयोजित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

डीएम की अध्यक्षता में शासन के प्राथमिकताओं से सम्बंधित विभागों की सेक्टोरल समीक्षा बैठक हुई आयोजित


 संत कबीर नगर  जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में जनपद के विकास प्राथमिकताओं की सेक्टोरल समीक्षा के क्रम में खाद एवं रसद, मत्स्य, उद्यान एवं खाद्य प्रसस्ककरण, समाज कल्याण, दिव्यांग कल्याण, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभागों के कार्यो में प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत आधार सीडिंग एवं आधार प्रमाणीकरण के कार्य में जनपद की स्थिति बेहतर पाये जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे बनाये रखने के निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान बताया गया कि रिक्त दूकानों के व्यवस्थापन में इस माह सिर्फ 04 दुकानें रिक्त रह गयी है जिसे जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर इसके निस्तारण के निर्देश दिये। मत्स्य पालन हेतु तालाबों के आवंटन में जनपद में 134 प्रतिशत की उपलब्धि दर्ज कराई गयी है। प्रगति बनाये रखने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। राष्ट्रीय औद्यानिक मिशन में जनपद में फल, पुष्प एवं मसाला विस्तार कार्यक्रम में उपलब्धि अपेक्षा के अनुरूप पाई गयी। जिलाधिकारी ने इसके प्रचार-प्रसार एवं लोगो को जागरूक करने के साथ-साथ उत्पादन से जोड़ने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिये गये।समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमत्रंी सामूहिक विवाह योजना में 501 लाभार्थियों के सापेक्ष शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त कर ली गयी है। सामूहिक विवाह की आगे की तिथियां शीघ्र की निर्धारित की जाएगी। वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग पेशन आदि में लाभार्थियों का आधार सीडिंग शत-प्रतिशत करने हेतु वृहद अभियान चलाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। जिलाधिकारी ने छात्रवृत्ति वितरण की तिथि आगामी 10 जनवरी तक समस्त कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिये। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्व दशम छात्रवृत्ति में शत-प्रतिशत डाटा अग्रसारित कर दिया गया है एवं दशमोत्तर में 77 प्रतिशत अग्रसारित किया गया है। जिलाधिकारी ने इसे शत प्रतिशत अग्रसारित करने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने विभागीय समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने विभाग में संचालित योजनाओं में समय के सापेक्ष प्रगति तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी संतोष दूबे, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल, ओएसडी बलदाऊ शर्मा आदि उपस्थित रहे।


No comments