हिंदू समुदाय द्वारा लावारिस शवों क़ो कंधा दान अभियान - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

हिंदू समुदाय द्वारा लावारिस शवों क़ो कंधा दान अभियान

 


कानपुर, समाज कल्याण सेवा समिति पंजीकृत विगत 14 वर्षों से लावारिस शवों का सम्मान अंतिम संस्कार कराती आ रही है वर्तमान में 14500 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कराया जा चुका है समिति द्वारा प्रतिवर्ष 5 दिवसीय कंधादान अभियान भी चलाया जाता है कन्यादान अभियान के प्रथम दिन हिंदू समुदाय के लोगों द्वारा लावारिस का वारिस बनकर मुहिम को आगे बढ़ाया गया पोस्टमार्टम हाउस से शव यात्रा प्रारंभ होते ही फूलों की बेतहाशा बारिश शुरू हो गई सड़क पर आते ही मानो थम सी गई चलते पाव ठिठक गए लोगों के मुंह से बरबस निकल पड़ा कि यह  किस महान व्यक्ति की है जिस के शव यात्रा में कंधा,देने वालों की होड़ लगी है जैसे ही सुनाई पड़ा की यह लावारिस शव है तो लोगों के मुंह  से बरबस निकल पड़ा कि ऐसे समाजसेवी जो इंसानियत का फर्ज निभा रहे हैं कम से कम कभी हम भी लावारिस हुए तो कुत्ते और कौवों से नोचे से बचेंगे और अपनों की भांति चार कंधे नसीब होंगे एवं सैकड़ों इंसानियत पसंद लोगों का अपने परिवारी जनों की भांति सम्मान भी नसीब होगा अनेकों राजगीर कंधा देने के लिए आतुर दिखे!


No comments