भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण व धरना देने से नगर निगम के अधिकारी द्वारा रोका, किया विरोध - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण व धरना देने से नगर निगम के अधिकारी द्वारा रोका, किया विरोध

 


कानपुर,  आरक्षण समर्थक मोर्चे को डा० भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा, नानाराव पार्क पर माल्यार्पण व धरना देने से नगर निगम के अधिकारी द्वारा रोंका गया। धरने का कार्यक्रम डा० भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा के बाहर सड़क पर शांति पूर्वक धरना देकर एक ज्ञापन कोतवाली इंचार्ज के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति  एवं महामहिम राज्यपाल उ०प्र० को दिया गया ।धरने को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख  सुरेश यादव एड0 ने कहा कि सरकारी उपक्रमों को मोदी सरकार ने बेंच करके जो प्राईवेटाइजेशन किया है। उससे 22.5 प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं 27 प्रतिशत पिछड़ी जातियों का जो कोटा निर्धारित था । वह स्वतः समाप्त हो गया है। कार्यक्रम को संबोधि डात करते हुए डा० महेन्द्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि राजनैतिक तौर पर जो आरक्षण नगर निगम, नगर निकाय, नगर पंचायत, टाउन एरिया में जो पिछड़ी जातियों को आरक्षण मिला था, हाईकोर्ट ने उसे सामान्य मान कर चुनाव कराने का जो आदेश दिया है वह संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक नहीं है। उन्होनें आगे कहा कि पिछड़ी जातियों को जातिगत जनगणना कराकर जनसंख्या के आधार पर सरकार को आरक्षण की भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिये । कानपुर बार एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष  रामेन्द्र कटियार व राष्ट्रीय जनता दल के नगर अध्यक्ष  प्रदीप यादव ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निकाय का चुनाव यदि 3 माह के अन्दर न हुआ तो पूरे प्रदेश भर में जन आन्दोलन चलाया जायेगा।धरने का संचालन मोर्चे के महामंत्री शाकिर अली उस्मानी ने किया । धन्यवाद एवं समापन मोर्चे के अध्यक्ष पूर्व पार्षद  योगेश वर्मा ने किया ।धरने में प्रमुख रूप से  सुरेश यादव एड0, रामेन्द्र कटियार, डा० महेन्द्र सिंह एड०, प्रदीप यादव, सुरेश गुप्ता, वीरेन्द्र पटेल, अंजिला वर्मा एड0, हरी कुशवाहा, दिनेश विश्वकर्मा, विनोद पाल एड०, अविनाश कुशवाहा एड0, देवी प्रसाद निषाद, जगदीश निषाद, भुलई गुप्ता, राम सिंह यादव, गुड्डू पाल, मुरलीधर यादव, अमित पटेल, डा० सी०एस० यादव, वेद प्रकाश उत्तम एड0, नकुल विश्वकर्मा, विजय शंकर निषाद, सुरेश कुशवाहा, संदीप कठेरिया, राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा एड०.आमना आदि लोग मौजूद थे ।


No comments