श्रावस्ती सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

श्रावस्ती सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया

 


रिपोर्ट मोहम्मद सलमान

नवागत पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह व सीडीओ श्रावस्ती एवं अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव द्वारा थाना इकौना व थाना श्रावस्ती पर थाना समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुने एवम् उनका निराकरण करने हेतु राजस्व व पुलिस टीम को निर्देशित किये तथा लंबित प्रार्थना पत्रों का यथाशीघ्र निस्तारण कराने हेतु निर्देश दिए।

साथ ही साथ क्षेत्राधिकारी नगर अतुल कुमार चौबे द्वारा थाना कोतवाली भिनगा, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) सतीश कुमार शर्मा द्वारा थाना सोनवा पर आये फरियादियो की जन समस्याओं को सुना गया एवं गुणवत्तापूर्ण त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।

इसके अलावा अन्य थानों पर थाना प्रभारी द्वारा जन समस्याओं को सुना गया।

थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

थाना समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्र की संख्या-

1.थाना गिलौला- 07 (05 राजस्व व 02 पुलिस से संबंधित)

2.थाना इकौना- 10 (राजस्व से संबंधित) 

3.थाना श्रावस्ती- 03 (राजस्व से संबंधित)

4.थाना सोनवा- 11 ( 08 राजस्व व 03 पुलिस से संबंधित)

5.थाना मल्हीपुर- 05 (05 राजस्व से संबंधित) 

6.थाना सिरसिया- 04 (राजस्व से संबंधित)

7.थाना कोतवाली भिनगा- 08 (07 राजस्व व 01 पुलिस से संबंधित)

8. थाना हरदत्त नगर गिरंट- 07 (06 राजस्व व 01 पुलिस से संबंधित) प्राप्त हुए।) प्राप्त प्रार्थना पत्रों में से थाना सोनवा से 04 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर कराया गया तथा थाना गिरंट से 02 प्रार्थना पत्र निस्तारण मौके पर कराया गया। थाना भिनगा से 01 प्रार्थना पत्र का निस्तारण मौके पर कराया गया। शेष प्रार्थना पत्रों का टीम बनाकर शीघ्र निस्तारण करने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


No comments