उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता में उद्यमी दिवस का आयोजन
संत कबीर नगर उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता में उद्यमी दिवस का आयोजन कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र में किया गया।
इस अवसर पर श्रवण अग्रहरि द्वारा समिति से अनुरोध किया गया कि व्यापारी उद्योग से कैसे जुड़े इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी जायें। उपायुक्त उद्योग द्वारा विभाग द्वारा संचालित ‘एक जनपद एक उत्पाद’ वित्त पोषण सहायता योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, कलस्टर योजना, एम०एस०एम०ई० नीति- 2022 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। विभिन्न औद्योगिक संगठनों एवं उद्यमियों से औद्योगिक समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया तथा उनके समस्याओं का निराकरण भी किया गया तथा को औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद में आयोजित जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट में व्यापार मण्डल के पदाधिकारी एवं व्यापारीगणों को प्रतिभाग कराने एवं अधिक से अधिक निवेशकों को भी प्रतिभाग करने हेतु अनुरोध किया गया। उक्त दिवस में दिवाकर पाण्डेय, अग्रणी जिला प्रबन्धक, श्रवण कुमार अग्रहरि, जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल, सुभाष शुक्ला, महामंत्री चैम्बर आफ इण्डव, सूर्यप्रकाश पाण्डेय, अध्यक्ष पूर्वान्चल उद्यमी एसोसिएशन, अमित जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल, विनीत चढ्ढा, जिला महामंत्री, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डलएवं अन्य उद्यमीगण उपस्थित रहे।
Post a Comment