मोटर दुर्घटना के वादों हेतु लोक अदालत है बेहतर विकल्प-आशीष जैन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मोटर दुर्घटना के वादों हेतु लोक अदालत है बेहतर विकल्प-आशीष जैन


 संत कबीर नगर  आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 11 फरवरी 2023 के तैयारियों के बाबत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज विकास गोस्वामी और मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी आशीष जैन के मध्य प्री-ट्रायल बैठक हुई। श्री जैन द्वारा बताया गया कि पक्षकारों को नोटिस तामिला कराई जा रही है एवं दुर्घटना वादों से संबंधित समस्त मामले आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 11 फरवरी 2023 को लगाए जाएंगे पक्षकारों से अपील है कि लोक अदालत में मामलों का निस्तारण करायें जोकि समाधान का सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है।



No comments