जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराने के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक हुई आयोजित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराने के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक हुई आयोजित

 


संत कबीर नगर  जनपद न्यायाधीश देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आगामी 11 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के तैयारियों एवं लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों एवं मामलों के निस्तारण के संबंध में जनपद के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों के साथ न्यायालय सभागार में बैठक आयोजित हुई।बैठक का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज विकास गोस्वामी द्वारा किया गया। बैठक में जिला जज ने समस्त प्रशासनिक अधिकारियों से आवाहन किया गया कि वह अपने-अपने विभाग एवं कार्यालय में दिनांक 11 फरवरी 2023 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा वादों एवं मामलों का निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें। डिप्टी कलेक्टर रमेश चंद्र द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं तथा ज्यादा से ज्यादा वादों एवं मामलों का निस्तारण के लिए प्रयास किया जा रहा है। पुलिस विभाग के तरफ से अंशुमान मिश्र द्वारा बताया गया कि न्यायालय से प्राप्त हो रहे हैं नोटिसों को पक्षकारों को तमिला करवाया जा रहा है एवं समस्त थानों के पैरोकारों को ज्यादा से ज्यादा नोटिस तामिला करवाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिला जज देवेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि आगामी 11 फरवरी 2023 आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत सफल बनाने के लिए आप सभी अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा है। इस अवसर पर अपर जिला जज एससी/एसटी दिनेश प्रताप सिंह, तहसीलदार खलीलाबाद शेख आलमगीर, तहसीलदार मेहदावल निशा श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार धनघटा योगेंद्र कुमार पाण्डेय, अधिशाषी अभियंता विद्युत दिव्य रंजन, जिला आबकारी अधिकारी आर0पी0 तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी रजीव  शुक्ल, जिला बाट माप अधिकारी वी0पी0 वर्मा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।


No comments