मा0 विधायक, डीएम, एडीएम व सीडीओ ने गणतंत्र दिवस पर किया वृक्षारोपण
संत कबीर नगर 74 वां गणतंत्र दिवस जनपद में श्रद्धा, हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में धूम-धाम से मनाया गया। इस राष्ट्रीय पावन पर्व के उपलक्ष्य में जनपद में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामानाएं एवं बधाई दिया है।74वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में प्रातः 08.15 बजे स्कूली बच्चों की प्रभात फेरिया आयोजित हुयी। समस्त सरकारी भवनों पर प्रातः 08.30 बजे ध्वजारोहण किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने ध्वजारोहण के उपरान्त राष्ट्रगान एवं संविधान के प्रति निष्ठा और राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विकास भवन परिसर में मा0 विधायक धनघटा गणेश चौहान, जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपर किया गया।कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों एवं मीडिया बंधुओं को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आजाद भारत के रूप में 76 वर्ष पूर्ण कर चुका हमारा देश पूरी दुनिया में आज एक परिपक्व राष्ट्र के रूप में भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों ने देश की आजादी के शहीदों को नमन और उनके संघर्षो की याद दिलाते हुए धर्म, जाति, भाषा, एवं क्षेत्रवाद से उपर उठकर देशवाद के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। उन्होंने अपने सम्बोधन में सरकार की लाभार्थीपरक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रगति के बारे में विस्तार से चर्चा किया। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान जिलाधिकारी ने सामाजिक पत्रकारिता सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक अभय मिश्र, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, वरिष्ठ पत्रकार पवन कुमार श्रीवास्तव, समाजसेवी शिव कुमार गुप्ता, सुभाष शुक्ला, ओएसडी बलदाऊ शर्मा, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित कलेक्ट्रेट के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे 74वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन में महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किये गये। यहां पर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने ध्वजारोहण के उपरान्त पुलिस परेड की सलामी ली। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने अपने सम्बोधन में भारत को आजादी दिलाने में बीर सपूत क्रातिकारियों और महापुरूषों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर आउटपुट पाने के लिये अनुशासित रहना नितांत आवश्यक है। हमारे संविधान में सभी धर्मो, जातियों, एवं वर्गों का सम्मान एवं स्वाभिमान समाहित है। उन्होंने देश की सीमाओं पर वाह्य शक्तियों की कुदृष्टि का मुहतोड़ जबाव देने वाले जाबांज सैनिकों और आंतरिक सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के प्रहरी पुलिस जवानों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए देश में गणतंत्र के फलने-फूलने की कामना की, कहा कि हमारे पुलिस के जवानों की चुनौतीपूर्ण माहौल में भी निष्ठा एवं समर्पण के साथ सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराने का ही परिणाम है कि विषम परिस्थितियों मे भी हमारे सम्मानित जनपदवासियों का मनोबल हमेशा ऊचां रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी संकट के दौरान हमारे पुलिस जवानों ने अपने कर्तव्य, मानव सेवा एवं देशभक्ति का मिसाल कायम किया है। आयोजित समारोह में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों, कर्मियों,छात्र/छात्राओं सहित शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चों ने खूबसूरत अंदाज में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य आदि प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने छात्र/छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुति पर उन्होंने पुरस्कार देकर सम्मानित किया इस अवसर पर मा0 जनपद न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह, अपर जिला जज डी.पी. सिंह, जैनुद्दीन अन्सारी, कासिफ शेख, सिविल जज सीनियर डिवीजन हरिकेश कुमार, मीनाक्षी सोनकर, श्वेता श्रीवास्तव, न्यायिक मजिस्ट्रेट अजीत कुमार मिश्रा, मो0 फराज एवं जनपद स्तरीय अधिकारीगण अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, क्षेत्राधिकारी अंशुमान सिंह, दीपांशी राठौर, राजीव सिंह यादव सहित अधिकारीगण व भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहें।74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद में विकास भवन सहित तीनों तहसीलों और समस्त विकास खण्डों एवं विद्यालयों आदि पर झण्डारोहण कर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास का स्मरण करते हुए वक्ताओं ने राष्ट्र की एकता और अखण्डता को कायम रखने का संकल्प दोहराया तथा देश को संविधान की भावना के अनुरूप समाजिक समरसता के रास्ते पर आगे ले जाने का संकल्प लिया। जनपद में विभिन्न जगहों पर शहीद स्मारकों एवं महापुरूषों की प्रतिमाओं परा माल्यापर्ण एवं पुष्पार्चन किया गया। विभिन्न सामाजिक संगठनों के माध्यम से चिकित्सालयों पर फल वितरण किया गया।
Post a Comment