जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा डॉयल 112 के स्टॉल का फीता काटकर किया शुभारंभ - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा डॉयल 112 के स्टॉल का फीता काटकर किया शुभारंभ


 संतकबीरनगर जिलाधिकारी  प्रेमरंजन सिंह व पुलिस अधीक्षक  सत्यजीत गुप्ता द्वारा मेहदावल बाईपास चौराहा व V-Mart गोलाबाजार के पास डायल 112 के प्रचार प्रसार हेतु लगे स्टाल को शुभारंभ किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित आमजन को डॉयल 112 के बारे में जानकारी दी गयी तथा उपस्थित लोगों को जागरूकता के क्रम पम्पलेट भी दिया गया । इस परियोजना का उद्देश्‍य उत्‍तर प्रदेश में कहीं भी, किसी भी समय सभी व्‍यक्तियों, जिनमें विकलांग भी सम्मिलित हैं, की सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए त्‍वरित एकीकृत आपातकालीन सेवाएं प्रदान किया जाना है । उद्घाटन के दौरान क्षेत्राधिकारी यूपी 112 श्री अम्बरीश सिंह भदौरिया, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री अंशुमान मिश्रा, प्रभारी यूपी 112 श्रीमती मंजू सिंह सहित पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments