गुडविल पिपुल वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में "वरिष्ठ नागरिक सम्मान" समारोह का हुआ सम्पन्न
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश गुडविल पिपुल वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन बसंतपुर तिराहा पर हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विनोद वर्मा (समाजसेवी) तथा वरिष्ठ अतिथि श्री शाश्वत त्रिपाठी (डायरेक्टर अभ्युदय ग्रुप ) व श्रीमती पदमा गुप्ता (महानगर उपाध्यक्ष- भाजपा) रही।
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सेराज अहमद कुरैशी राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन, श्री राकेश वर्मा संयुक्त मंत्री गोरखपुर प्रेस क्लब, श्री राजेंद्र सिंह SHO- राजघाट , आशीष तिवारी (चौकी प्रभारी बसंतपुर) , दिलजीत कौर संपादक- एक्स्ट्रा न्यूज चैनल, आदिल अमीन समाजसेवी और विभिन्न क्षेत्रों के स्पोर्ट्स कोच - इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद सलीम,इसहाक, एहसान, प्रशांत, धर्मेंद्र, अर्जुन साहनी भी मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रजी अहमद सिद्दीकी (डायरेक्टर गुडविल पिपुल वेलफेयर फाउंडेशन) एंव संचालन मोहम्मद इरफान व विजय वर्मा ने किया।
इस कार्यक्रम में समाज में व्याप्त कुरीतियों व समस्याओं के निदान के लिए सतत संघर्षशील रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान पत्र एवं शाल (अंगवस्त्र) देकर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में बालक /बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु कराटे का प्रशिक्षण भी दिया गया। इस अवसर पर विभिन्न खेलों में गोरखपुर का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों, कराटे प्रशिक्षण की बालिकाओं एवं प्रशिक्षकों (कोच) को सम्मान पत्र एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम आये अतिथियों का स्वागत बैच एवं माल्यार्पण कर किया गया। अतिथियों को भी
सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी- मोहम्मद असलम, हाजी इब्तेदा हुसैन, सलीमउल्ला सिद्दीकी, मोहम्मद वसीम,अबू श्यामा आदि लोग उपस्थित रहें।
Post a Comment