जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन
संत कबीर नगर जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपराह्न 03.00 बजे तक आकांक्षात्मक विकास खण्ड बघौली परिसर, बघौली, संत कबीर नगर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिसका उद्धघाटन अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अनन्त कान्त राव के द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित बच्चों का मार्गदर्शन एवं उत्साहबर्धन किया। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की डस्की स्टेलिएन साल्यूशन एण्ड टेªनिंग, पीपल ट्री आनलाईन एवं रुद्रपुर कालेज आफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नालोजी ने प्रतिभाग किया। इस रोजगार मेले में 221 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से डस्की स्टेलिएन साल्यूशन एण्ड टेªनिंग में टेªनीज के पद पर 40, पीपल ट्री आनलाईन में पीकर पैकर आपरेटर, टेलीकॉलर आदि के पद पर 18 तथा रुद्रपुर कालेज आफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नालोजी स्टूडेंट ट्रेनिज के पद पर 14 का चयन हुआ। इस प्रकार उक्त रोजगार मेले में कुल - 72 अभ्यर्थियों का चयन किया गया इस अवसर परएम0आई0एस0 मैनेजर प्रशान्त मिश्रा, प्लेसमेंट प्रभारी अमित रावत, अभिषेक पाठक, संदीप सिंह, जय सिंह सेानकर आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment