राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की मुख्यमंत्री योगी जी से हुई वार्ता - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की मुख्यमंत्री योगी जी से हुई वार्ता

 


कानपुर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से उच्च शिक्षा की विभिन्न समस्याओं को लेकर वार्ता की।'ए' ग्रेड शिक्षकों को शिक्षा संवर्धन  योजना के अंतर्गत पूर्ण वेतन सरकार से प्राप्त हो। अवशेष मानदेय शिक्षकों का आमेलन, शिक्षकों की सेवानिवृत्त आयु 65 वर्ष किये जाने तथा पुरानी पेंशन व्यवस्था पुनः लागू किये जाने का प्रतिवेदन मुख्यमंत्री योगी जी को सौंपा गया। मुख्यमंत्री  ने सभी मांगों का भलीभांति परीक्षण कराकर शीघ्रातिशीघ्र क्रियान्वयन कराने का आश्वासन दिया

जनवरी माह में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में आने वाली समस्याओं के समाधान तथा मातृशक्ति सम्मान के राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कानपुर महानगर में प्रस्तावित कार्यक्रम में अपनी सहभागिता हेतु  मुख्यमंत्री ने समय देने की सहमति भी प्रदान की। 

प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष डॉ निर्मला यादव, संगठन मंत्री डॉ दिलीप सर देसाई, प्रांतीय संयुक्त महामंत्री शैलेन्द्र द्विवेदी, प्रोफेसर मनोज अवस्थी एवम प्रोफेसर अजीत कुमार सिंह उपस्थित रहे।



No comments