नगर कीर्तन का जगह-जगह स्वागत - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नगर कीर्तन का जगह-जगह स्वागत


 कानपुर , युवा सिख मोर्चा के  अध्यक्ष कवलजीत सिंह मानूं के नेतृत्व में गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर नगर कीर्तन  का भव्य स्वागत पुष्प एवं लंगर देकर किया गया कार्यक्रम में दौरान मुख्य अतिथि के रूप में अरुणपुरी जी महाराज, विधायक सुरेंद्र मैथानी, सुरेश अवस्थी, लाइट एसोसिएशन के अध्यक्ष पंडित रविंद्र शर्मा, नीमा त्रिपाठी विश्व हिंदू परिषद प्रांतीय संयोजक उद्योग व्यापार मंडल मुकेश मिश्रा, कृपाशंकर त्रिवेदी मोकम सिंह उपस्थित हुए! कवलजीत सिंह मानूं ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर कीर्तन जत्थे का स्वागत किया गया है सभी आए हुए अतिथियों को रूपा पहनाया गया! सभी को गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर मुबारकबाद दी गई!उपस्थित सभी लोगों ने नगर कीर्तन शामिल लोगों को पुष्प भेंट कर स्वागत किया!



No comments