मानवता के प्रकाश स्तंभ एवं एक निर्भीक सन्यासी थे श्रद्धानंद-आचार्य संजय याज्ञिक - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मानवता के प्रकाश स्तंभ एवं एक निर्भीक सन्यासी थे श्रद्धानंद-आचार्य संजय याज्ञिक

 


कानपुर। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा कानपुर नगर के तत्वाधान में महर्षि दयानंद के अद्वितीय शिष्य, शुद्धि आंदोलन के अग्रणी नेता, गुरुकुल शिक्षा प्रणाली के उन्नायक और समाज के गौरव अमर बलिदानी स्वामी श्रद्धानंद जी का बलिदान दिवस शनिवार को उत्साह पूर्वक मनाया गया। जिसमें एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो आर्य कन्या इंटर कॉलेज गोविंद नगर से प्रारंभ होकर चावला मार्केट चौराहा से बाटा ,सीटीआई, नदंलाल चौराहा होते हुए वापस आर्य कन्या इंटर कॉलेज में आकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में नगर के विभिन्न विद्यालयों की छात्राएं -छात्र तथा सभी आर्य समाजो के पदाधिकारी शामिल हुए।  उन्होंने कहा कि  स्वामी श्रद्धानंद भारत में शुद्धि आंदोलन चलाने वाले पहले महान व्यक्तित्व थे जिन्होंने किसी कारण या भय व आतंक के वशीभूत इस्लाम स्वीकार कर लिया था को पुनः शुद्धि कर पूर्व के वैदिक धर्म में पुनः प्रवेश कराया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक महेश त्रिवेदी ने उपस्थित कई  विद्यालयों के बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें स्वामी श्रद्धानंद  को सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक बताया ।कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ बीना आर्या पटेल ने स्वामी श्रद्धानंद तथा महर्षि स्वामी दयानंद व आर्य समाज की महत्ता का गुणानुवाद किया और गुरुकुल परंपरा को विश्व के लिए महान धरोहर बताया ।उन्होंने बताया कि उनका जीवन भी गुरुकुल जाकर निखर गया ।जनसभा के पश्चात कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भव्य शोभायात्रा रही। जिसमें आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राएं स्वामी श्रद्धानंद एवं महर्षि दयानंद का रूप धारण कर भगवा वस्त्र में दो घोड़ियों पर सवार होकर आर्य समाज की पताका लिए सबसे आग चल रही थी। इसके पीछे एक बालिका भारत माता बनकर बग्घी पर सवार रही। महर्षि दयानंद विद्यालय दीपपुर ,आदर्श नेताजी सुभाष विद्यालय कृष्णानगर, कामद सरस्वती इंटर कॉलेज विश्व बैंक बर्रा ,विश्व भारती ज्ञान निकेतन इंटर कॉलेज गोविंद नगर ,सरस्वती शिशु विधा मंदिर आदि विद्यालयों के बच्चों ने शोभायात्रा में सहभागिता की। शोभायात्रा व जनसभा  मे प्रमुख रूप से विधायक महेश त्रिवेदी, भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष डा. वीना आर्या पटेल,जिला प्रधान संतोष आर्य,सुरेन्द्र गेरा, प्रकाश वीर आर्य,सुभाष आर्य, आनन्द आर्य, शिवबालक पाल,हर्ष सिंह चौहान, प्रकाश पाण्डेय, हनुमान प्रसाद आर्य, आदि लोग रहे!


No comments