चौधरी चरण सिंह की जयंती की पूर्व संध्या पर माल्यार्पण वं गोष्ठी का आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

चौधरी चरण सिंह की जयंती की पूर्व संध्या पर माल्यार्पण वं गोष्ठी का आयोजन

 


कानपुर, मजदूरों असहाय गरीबों के मसीहा समाजवाद के चिंतक देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 120 वी जयंती की पूर्वसंध्या के अवसर पर नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सुहेल चौधरी के  नेतृत्व में माल्यार्पण एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया! कार्यकर्ता भारी भीड़ के साथ उपस्थित हुए सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सुहेल चौधरी ने कहा चौधरी साहब ने हमेशा गरीबों असहाय, मजदूरों के लिए लड़ाई लड़ी हम सब को उनसे किए गए कार्यों से सीख लेनी चाहिए! कार्यक्रम के दौरान इस अवसर पर  प्रदेश महासचिव रविकांत शर्मा, डॉ फ़ईम मेवाती,डॉ. नईम, एडवोकेट सुएब, इकबाल अहमद,मेराज अहमद,अनिल वर्मा,सूरज प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे



No comments