मेयर प्रत्याशी के लिए यूथ अध्यक्ष डॉ सुहैल चौधरी बेहतर विकल्प- नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मेयर प्रत्याशी के लिए यूथ अध्यक्ष डॉ सुहैल चौधरी बेहतर विकल्प- नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी

 


कानपुर, नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी के चमनगंज स्थित कार्यालय 

पर बैठक का आयोजन किया गया,बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री एवं चुनाव पर्यवेक्षक रविकांत शर्मा ने की, बैठक में कानपुर मेयर प्रत्याशी के लिए यूथ राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुहैल चौधरी के नाम पर चर्चा की गई ! रविकांत शर्मा ने बताया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मांग की जाएगी कि कानपुर मेयर पद के लिए डॉ. सुहैल चौधरी को प्रत्याशी बनाया जाए ! मुस्लिम,दलित,पिछड़ों और अतिपिछड़े वोटरों को देखते हुए डॉ.सुहैल चौधरी मजबूत प्रत्याशी होंगे,पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश कमेटी एवम राष्ट्रीय कमेटी  से मांग करेंगे कि डॉ. सुहैल चौधरी को कानपुर से मेयर प्रत्याशी बनाया जाए,प्रदेश कमेटी के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष  को मांग पत्र भी भेजा जाएगा !स्थानीय युवा नेता एडवोकेट शोएब अहमद ने बताया कि डॉ.सुहैल चौधरी को मेयर प्रत्याशी बनाए जाने की मांग से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है ! अगर पार्टी डा. सुहैल चौधरी  को कानपुर से एनएलपी का  मेयर प्रत्याशी घोषित करती है तो कानपुर के सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिलेगा !इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष तौहीद अहमद,जमील अंसारी, कय्यूम आलम,हरिप्रसाद, अनिल वर्मा ,दानिश अहमद,इक़बाल अहमद, डॉ.फईम मेवाती ,एडवोकेट रिहान,जितेंद्र कुमार एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे !


No comments