गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मे चारों साहबजादों एवं माता गुर्जर कौर की शहीदी को समर्पित एक विशेष दीवान सजाया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मे चारों साहबजादों एवं माता गुर्जर कौर की शहीदी को समर्पित एक विशेष दीवान सजाया गया


 सेराज अहमद कुरैशी 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जटाशंकर गोरखपुर मे चारों साहबजादों एवं माता गुर्जर कौर की शहीदी को समर्पित एक विशेष दीवान सजाया गया गुरुद्वारा साहिब में 21 दिसंबर से नमन यात्रा से प्रारंभ होकर प्रति दिन उनकी स्मृति में पाठ कीर्तन एवं अरदास होते रहे ,  आज प्रातः काल

सर्व प्रथम हजुरी  रागी जत्था भाई मनप्रीत सिंह जी के जत्थे ने कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया तदुपरांत मगहर से पधारे भाई इंदरजीत सिंह के रागी जत्थे द्वारा कीर्तन किया गया  । उसके उपरांत सरदार तेजेंद्र सिंह अमृतसरी  एवं एक ओंकार सेवा समिति के सरदार तेजपाल सिंह जी ने  साहिबजादों  एवं माता गुर्जर कौर जी की शहीदी का विस्तृत विवरण दिया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए पंजाबी अकेडमी के सदस्य सरदार जगनैन सिंह नीटू जी ने कहा कि चारों साहबजादों ने देश एवं धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण  न्योछावर कर दिए 2 बड़े साहबजादे चमकौर की जंग में  लड़ते हुए शहीद हुए एवं दो साहिबजादे सरहिंद की दीवारों में जिंदा चुनवा दिए गए  ।वे  अपने धर्म  पर अडिग रहे उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए लेकिन धर्म नहीं छोड़ा । आज हमें भी उनसे शिक्षा लेने की जरूरत है । अरदास के उपरांत गुरु का अटूट लंगर बरताया गया कार्यक्रम का संचालन सरदार जगनैन सिंह नीटू ने एवं धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह ने किया ।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरदार कुलदीप सिंह श्री अशोक मल्होत्रा सरदार रविन्दर पाल सिंह श्री नितिन मृगवानी सरदार राजिंदर सिंह सरदार अमरजीत सिंह  सरदार मनजीत सिंह   श्री केशव जी श्री नंद लाल जी सरदार चरन प्रीत सिंह श्रीमती गुरमीत कौर श्री मती दविंदर कौर श्री मती प्रीतम कौर श्री मती जसविंदर कौर श्री मती सीमा जी श्री मती दुर्गा  श्रीमती पार्वती देवी इत्यादि लोग उपस्थित थे

No comments