मण्डलायुक्त/रोल प्रेक्षक द्वारा किया गया मतदान केन्द्र वीआरसी का निरीक्षण - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मण्डलायुक्त/रोल प्रेक्षक द्वारा किया गया मतदान केन्द्र वीआरसी का निरीक्षण

 


संत कबीर नगर  मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल बस्ती/रोल प्रेक्षक योगेश्वर राम मिश्र द्वारा विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान तहसील खलीलाबाद अंतर्गत वीआरसी/ वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर के निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह भी उपस्थित रहे। मंडलायुक्त/ रोल प्रेक्षक ने निर्वाचन संबंधित ऑनलाइन शिकायतों के दर्ज होने तथा निस्तारण के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की, उन्होंने इस बात पर बल दिया कि शिकायतों का निस्तारण समय बद्ध तथा गुणवत्ता पूर्ण हो। आयुक्त ने  ऑनलाइन फीडिंग की विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा तहसील में हो रही फीडिंग पर संतोष व्यक्त किया मंडलायुक्त बस्ती मंडल बस्ती/रोल प्रेक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवक/युवतियों का नाम मतदाता सूची में अवश्य अंकित हो जाए और ग्राम में आई नववधुओं का भी मतदाता सूची में नाम अवश्य जोड़ लिया जाए। उन्होंने बीएलओ को ग्राम के सभी घरों में भ्रमण कर छूटे हुए महिलाओं/लड़कियों सहित मतदाता सूची में सम्मिलित होने की पात्रता रखने वाले शत-प्रतिशत लोगो को वोटर बनाने हेतु निर्देशित किया। मण्डलायुक्त ने उपस्थित बी0एल0ओ0 एवं सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से इपिक रेशियों, जेण्डर रेशियों आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक अभय मिश्रा, तहसीलदार खलीलाबाद शेख आलमगीर, नायब तहसीलदार खलीलाबाद विजय कुमार गुप्ता, रजिस्ट्रार कानूनगो निर्वाचन राजेश चौधरी तथा अन्य तहसील कर्मी उपस्थित रहे।



No comments