जिलाधिकारी ने एनएचएआई एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिलाधिकारी ने एनएचएआई एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया

 


कानपुर, जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण के रामादेवी से नौबस्ता जाने वाले मार्ग को यातायात हेतु और सुगम कराने के लिए अपर जिलाधिकारी(भू0अ0), परियोजना निदेशक, एनएचएआई एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में रामादेवी से नौबस्ता जाने वाले मार्ग के दोनो तरफ ड्रेनेज व्यवस्था को रिडिजाइन कराने तथा निर्मित आईलैण्ड्स का सौन्दर्यीकरण एनएचएआई एवं सीएसआर के माध्यम से कराये जाने के निर्देश दिए गए। परियोजना निदेशक, एनएचएआई को निर्देशित किया गया कि ड्रेनेज व्यवस्था को रिडिजाइन के संबंध में आगणन तैयार कर अपने मुख्यालय प्रेषित किया जाए तथा शेष सौन्दर्यीकरण के कार्य का आगणन स्मार्ट सिटी के माध्यम से तैयार कर  कराये जाने के निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा जनपद कानपुर नगर में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित एलिवेटेड रिंग रोड के निकट विभिन्न प्रकार के उद्योगों एवं आवासीय सुविधाओं को विकसित करने हेतुु कानपुर विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद, यूपीसीडा, एयरपोर्ट से संबंधित अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श हेतु एक बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रस्तावित रिंग रोड के एलाइमेंट के निकट औद्योगिक एवं आवासीय सुविधाओं को विकसित किये जाने हेतु अपने स्तर पर योजनाओं को तैयार किया जाए तथा विस्तृत विचार-विमर्श हेतु परियोजनाओं का एक ड्राफ्ट तैयार कर तीन सप्ताह में बार पुनः बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए। प्रस्तावित एलिवेटेड रिंग रोड के विभिन्न एंट्री/एग्जिट के दृष्टिगत कनेक्टिविटी सुनिश्चित किये जाने हेतु परियोजनाएं तैयार किये जाने हेतु PWD को निर्देशित किया गया।

No comments