श्रमदान दिवस पर कारीगरों के साथ आयोजित किया निशुल्क कार्य दिवस - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

श्रमदान दिवस पर कारीगरों के साथ आयोजित किया निशुल्क कार्य दिवस

 


कानपुर फेवीकोल चैंपियन क्लब एफसीसी फेविकोल के निर्माता पिडीलाइट इंडस्टरीज लिमिटेड ने श्रमदान का आयोजन किया श्रमदान दिवस पर सभी प्रकार के लकड़ी के टूट फूट के सामानों को दुरुस्त किया गया जिसमें 100 से अधिक कारपेंटरों ने निशुल्क कार्य किया क्लब के रीजनल इंचार्ज गौरव मिश्रा ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में कारपेंटर और कारीगर भाइयों के सहयोग से संस्था 1 दिन निशुल्क श्रमदान करती है इसी प्रकार पिछले वर्ष 2021 में पचास हजार कारपेंटरों और कारीगरों ने श्रमदान करते हुए 320 शहरों में कार्य करके 50 हजार जरूरतमंद बच्चों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास किया था श्रमदान दिवस 2021 की गणना लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड एवं एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया आयोजन गौरव मिश्रा रीजनल फेवीकोल चैंपियन क्लब इंचार्ज तथा रुचिर सक्सेना नितिन मिश्रा उत्सव जैन पुष्पेंद्र के सुपरविजन में आयोजित किया गया।

No comments