संयुक्त चिकित्सालय में डिजिटल एक्सरे मशीन का डीएम ने किया उद्घाटन, मरीजों को एक्सरे कराने बाहर ना जाना पड़े यह सुनिश्चित किए जाने का दिया निर्देश - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

संयुक्त चिकित्सालय में डिजिटल एक्सरे मशीन का डीएम ने किया उद्घाटन, मरीजों को एक्सरे कराने बाहर ना जाना पड़े यह सुनिश्चित किए जाने का दिया निर्देश

रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 



बलरामपुर जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा संयुक्त चिकित्सालय में डिजिटल एक्सरे मशीन का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार के संयुक्त चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान डिजिटल एक्सरे मशीन कई दिनों से बंद पाई गई थी, जिलाधिकारी द्वारा तत्काल एक्सरे मशीन कक्ष का मरम्मत कराकर एक्स रे मशीन का पुनः संचालित किए जाने का निर्देश दिया गया था।

एक्स रे मशीन के उद्घाटन के पश्चात जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि संयुक्त चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को एक्सरे कराने बाहर ना जाना पड़े, सभी मरीजों का एक्सरे अस्पताल में ही  किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, सीएमएस प्रवीण कुमार अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments