गौसे आज़म की याद में मरकज़ी जुलूस-ए-गौसिया निकाला गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

गौसे आज़म की याद में मरकज़ी जुलूस-ए-गौसिया निकाला गया

 


कानपुर, शान्तिपूर्ण वातावरण में हजरत बड़े पीर साहब गौसे आज़म की याद में मरकज़ी जुलूस-ए-गौसिया अपनी प्राचीन सज-धज के साथ कर्नलगंज तिकुनिया पार्क से आल इण्डिया सुन्नी जमीयतुल उलमा के नेतृत्व तथा अंजुमन गौसिया के तत्वाधान में आरम्भ हुआ जिसमें 100 से अधिक अन्जुमन शामिल हुई। जुलूस के आगे पाइलट जीप पर अन्जुमन गौसिया के जनरल सेक्रेटरी नफीस नूरी, जुलूस का संचालन व शान्तिपूर्ण वातावरण बनाये रखने की अपील करते हुये चल रहे थे। जुलूस की कयादत हजरत मौलाना मुश्ताक अहमद मुशाहिदी काजी-ए-शहर कानपुर मुफ्ती मो0 हनीफ बरकाती, मौलाना मुर्तुजा शरीफी, कारी इकबाल बेग कादरी, मौलाना मो० उमर, मौलाना मोइन उल कादरी, मुफ्ती रफी अहमद निजामी, मुफ्ती शब्बीर अहमद रजबी, मौलाना समी उल्ला मिस्बाही, मौलाना मसऊद अहमद, कारी नौशाद रजा अजहरी, मौलाना शहनवाज आलम मिस्बाही, हाफिज़ वाहिद अली रजवी आदि ने की। तमाम अन्जुमने जीप व ट्राली पर लाउडस्पीकर लगा कर अपने अपने अंदाज में दरूद ओ सलाम पढ़ती हुई बड़े पीर साहब के दरबार में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये चल रही थी। अन्जुमन के सदर मोहम्मद सुलेमान वारसी के हाथ में सुन्नी जमीयतुल उलमा का परचम लहरा रहा था।


No comments