राज कर्मचारियों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर गांधी प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन किया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

राज कर्मचारियों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर गांधी प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन किया

 राज्यकर्मियों ने दिया धरना, आन्दोलन की भरी हुंकार



कानपुर, प्रभात मिश्रा-कानपुर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ0प्र0 के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर परिषद की कानपुर शाखा ने अध्यक्ष प्रभात मिश्रा के नेतृत्व में आज गाधी प्रतिमा फूलबाग राज्य कर्मियों की पुरानी पेंशन बहाली, कर्मचारियों एवं शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा में प्रदान करने, बन्द किये गये वेतन भत्तों की बहाली, वेतन विसंगतियों, रिक्त पदों पर भर्ती, विनियमितीकरण की विसंगतियां दूर करने, समय से पदोन्नति किये जाने आदि की 11 सूत्रीय मांगों को  धरना दिया एवं जिलाधिकारी के माध्यम से मा0 मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ध्यानाकर्षण पत्र प्रेषित किया।अध्यक्ष प्रभात मिश्रा ने कहा कि जन प्रतिनिधि सदन की सदस्यता प्राप्त करते ही पुरानी पेंशन का हकदार हो जाता है जिसमें उसे वेतन की आधी पेंशन प्राप्त होती है किन्तु नयी पेंशन व्यवस्था में कर्मचारी को जीवन के 30 से 40 वर्ष सेवा करने के उपरान्त पता नहीं होता कि उसे कितनी पेंशन मिलेगी।  वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवर्षि दुबे ने बताया कि 15-17 वर्ष की सेवा के उपरान्त नयी पेंशन व्यवस्था के अन्तर्गत सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को सात आठ सौ रूपये तक की पेंशन मिल रही है जिसमें किसी तरह भी गुजारा किया जाना संभव नहीं है।  मंत्री उदय राज सिंह यादव ने कहा कि कोविन काल में कर्मचारियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर सरकारी योजनाओं का कियान्वयन किया और सरकार ने कर्मचारियों के वेतन भत्ते बन्द करके संवेदनहीनता का परिचय दिया है, कर्मचारी अब आन्दोलन से पीछे नहीं हटेगा। अजय द्विवेदी ने कहा कि कर्मचारियों की पेंशन, भत्तों एवं अन्य जायज मांगों पर यदि सरकार ने 'शीघ्र ही निर्णय न लिया तो कर्मचारी समाज को बाध्य होकर हड़ताल करनी पड़ेगी।इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रभात मिश्रा, देवर्षि दुबे, इ० राजपाल, इं० मनीष गौतम, जितेन्द्र पाल, मेवालाल कनौजिया, सुखेन्द यादव, ललितेश तिवारी, उदय राज सिंह यादव, बी०एल० गुलाबिया, अजय बाल्मीकि, योगेश 'शुक्ला, अजय द्विवेदी, अनिल द्विवेदी, ए०पी० सिंह. पी0के0 सिंह, रोहित तिवारी, कमलेश यादव, मनोज विद्यार्थी, रामबहादुर, आलोक यादव, सचिन मिततल, राजेन्द्र कटियार, दिनेश कुमार, राजकुमार बाल्मीकि, प्रभाग दिसाठी चरित्र प्रदेश सीधी मिश्रा भवेश पटेल, जयप्रकाश, सुरजीत सिंह क्रम सिंह, संतोष तिवादी, इत्यादि लोग मौजूद रहे!



No comments