घाटमपुर में आंबेडकर की प्रतिमा को हटाकर अपमान किए जाने के विरोध में ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

घाटमपुर में आंबेडकर की प्रतिमा को हटाकर अपमान किए जाने के विरोध में ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

 


कानपुर, भारतीय दलित पैंथर व सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम कुरसेड़ा  तहसील घाटमपुर कानपुर नगर में  डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर  की प्रतिमा कुण्ठित व दूषित मानसिकता के लोगों द्वारा आवंटित अंबेडकर पार्क से हटाकर उसका अपमान किए जाने के विरोध में संदर्भित ज्ञापन जिलाधिकारी  कानपुर को प्रेषित किया गया। जहां पर ग्राम कुरसेड़ा के सैकड़ों लोगों ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर  प्रतिमा को हटाये जाने के विरोध में नारेबाजी की। इतना ही नहीं आरोप लगाया किया मनुवादी लोगों द्वारा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर  को अपमानजनक दृष्टि से देखा जाता है। गांव में अंबेडकर पार्क के नाम से भूमि आवंटित है लेकिन स्थापित प्रतिमा को जबरन पार्क से हटाकर खण्डित किया गया है।अभी कुछ दिनों पूर्व ही गांव के सहयोग से अंबेडकर प्रतिमा स्थापित की गई थी। ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से पैंथर धनीराम बौद्ध ( प्रदेश अध्यक्ष) , प्रभु दयाल आदिम, विजय सागर एडवोकेट, डॉ जे आर बौद्ध, विनय सेन, चन्दन निषाद, सुरेन्द्र कुमार, राहुल गौतम, संतोष समुन्द्रे, विनोद कुमार, अंकुर कुमार जयप्रकाश, महावीर अमर बाबू जनक दुलारी नीलम प्रवीण कुमार आदर्श कुमार सरस्वती नीतू देवी पप्पी देवी अर्चना विमल कुमार सत्यनारायण रवि खन्ना अजीत कुमार मनीष कुमार श्रीपाल सुदामा अजय कुमार शिव प्रकाश अंकित गौतम गया प्रसाद कोमल शारदा देवी अनीता राज रानी उमा देवी पूनम संगीता सुशीला माया गोल्डी गौतम अंजली गौतम नेहा गौतम श्रीमती राजेश्वरी आरती देवी शांति देवी सुरेश कुमार रोशन लाल कामता प्रसाद राजकुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


No comments