जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम मे जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा द्वारा तहसील धनघटा, हैसर बाजार, बंडा बाजार, लोहरैया, सिरसी, खाजो क्षेत्र मे उर्वरक बिक्री केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम मे जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा द्वारा तहसील धनघटा, हैसर बाजार, बंडा बाजार, लोहरैया, सिरसी, खाजो क्षेत्र मे उर्वरक बिक्री केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया

 


संत कबीर नगर  जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम मे जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा द्वारा तहसील धनघटा, हैसर बाजार, बंडा बाजार, लोहरैया, सिरसी, खाजो क्षेत्र मे उर्वरक बिक्री केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम कसौधन खाद भंडार बंडा बाजार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पर उपस्थित किसानों ने बताया कि उर्वरक उनको निर्धारित मूल्य पर मिल रहा है, इसके उपरांत उपस्थित किसानों ने बताया कि सुधीर खाद बीज भंडार से उर्वरक क्रय किया गया परंतु विक्रेता के द्वारा रसीद नहीं दी गई, विक्रेता से किसानों को रसीद दिलाई गई।

 इसी क्रम में सिरसी के संभवी खाद भंडार, खाजो के राय खाद भंडार, हैसर बाजार के प्रदीप प्रमोद राय खाद भंडार का निरीक्षण किया गया स प्रमोद राय खाद भंडार के द्वारा स्टॉक एवम बिक्री बोर्ड को भरे नहीं होने के कारण, पीओएस मशीन क्रियाशील नहीं होने के कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुए बिक्री प्रतिबंधित कर दी गई। साथ ही सिंगल सुपर फास्फेट के 2 नमूने ग्रहित किए गए लासमस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि निर्धारित मूल्य पर उर्वरक की बिक्री करें अन्यथा की दशा में उनके विरूध उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही की जाएगी। 


No comments