नगर निगम निकाय चुनाव पार्षद पद के आवेदको की समीक्षा बैठक
कानपुर,समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण के महाराजपुर विधानसभा व कल्याणपुर विधानसभा के समस्त नगर निगम निकाय चुनाव पार्षद पद के आवेदको की समीक्षा लेने रविदास मेहलोत्रा विशंभर यादव , समीक्षा बैठक चंद्र प्रकाश लोधी , पर्यवेक्षकगणों तथा निवर्तमान कानपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव की उपस्थिति में पार्षद पद के दावेदारको का आवेदन लिया गया। डॉक्टर नौशाद सिद्दीकी वार्ड 68 मछरियां विधानसभा महाराजपुर, महाराजपुर विधानसभा वार्ड नंबर 12 चकेरी से नगर निगम चुनाव को लेकर जय प्रकाश गुप्ता ने आए हुए प्रभारी गणों को वार्ड 12 चकेरी समाजवादी पार्टी से पार्षद पद के लिए अपना आवेदन सौंपा, मोहम्मद असलम ने वॉर्ड 68 महाराजपुर विधानसभा से दावेदारी की!वार्ड 12 चकरी से निवर्तमान जिलाध्यक्ष शिक्षक सभा प्रभाकर सिंह ने जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह की उपस्थिति में महाराजपुर विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव महाराजपुर पूर्व प्रत्याशी फतेह बहादुर गिल कमलेश पाठक आदि लोगों की उपस्थिति में पार्षद पद हेतु आवेदन किया! पूर्व सांसद राजाराम पाल, ग्रामीण अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव, महासचिव जीतेंद्र कटिहार, जिला सचिव धर्मेंद्र यादव, आशा सिंह, राजू अवस्थी, इत्यादि लोग उपस्थित रहे!
Post a Comment