श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में प्रभात फेरिया के उपरांत प्रसाद वितरण
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश श्री गुरु नानक देव महाराज जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाले जाने वाली प्रभात फेरिया गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जटाशंकर, गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा मोहद्दीपुर , गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पैडलेगंज से चलकर , तारामंडल पाम पैराडाइज गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जटाशंकर के प्रधान सरदार जसपाल सिंह के निवास स्थल पर पहुंची । जहां शहर के गणमान्य व्यक्तियों एवं पाम पैराडाइज के सभी लोगों ने भव्य स्वागत किया , आज ही गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जटाशंकर गोरखपुर की इस वर्ष की प्रभात फेरी का समापन हुआ । यहां पर कीर्तन अरदास के उपरांत प्रसाद वितरण एवं चाय नाश्ते का लंगर हुआ ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से राज्य सभा सांसद डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल , पूर्व मेयर डा. सत्या पांडे, व्यापारिक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन, राकेश श्रीवास्तव , डॉक्टर रूप कुमार बनर्जी , डॉ महेंद्र अग्रवाल, डाॅ. अनिल श्रीवास्तव, भानु प्रकाश मिश्रा , डॉ आदित्य लांबा, डॉक्टर अमरप्रीत कौर , डॉ दलजीत सिंह, दुर्गेश त्रिपाठी, सुभाष दूबे, कनक हरी अग्रवाल, प्रवीण जी , रघुवंश हिन्दू, कलीमुउल हक , अनुराग सुमन , जनाब सिद्दकी जी ,मिन्नत जी , श्री अमित सिंह, डा. ओमवीर सिंह, डा. मनोज, दीनानाथ सिंह, सरदार जगनैन सिंह नीटू , सौरभ पाण्डेय ,सरदार मंजीत सिंह भाटिया , सरदार सतनाम सिंह सैनी , सरदार हरप्रीत सिंह पप्पी ,सरदार मनमोहन सिंह लाडे , सरदार कुलदीप सिंह नीलू, गगन सहगल , दीपक , सरदार राजिंदर सिंह , अरविंद गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित थे
Post a Comment