सपा कार्यालय नवीन मार्किट में कार्यकर्ताओ व नेताओ भारी भरकम भीड़ जुटी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सपा कार्यालय नवीन मार्किट में कार्यकर्ताओ व नेताओ भारी भरकम भीड़ जुटी

 


कानपुर नगर,निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर कार्यालय नवीन मार्केट में लखनऊ से आए पर्यवेक्षको विधायक रविदास मेहरोत्रा, विधायक विशंभर सिंह यादव एवं विधायक चंद्रप्रकाश लोधी ने स्थानीय कार्यकर्ताओं से मेयर पद के प्रत्याशी के नाम के सुझाव के साथ ही पार्षद पद के आवेदकों से भी आवेदन फार्म प्राप्त किए आज सपा कार्यालय नवीन मार्किट में कार्यकर्ताओ व नेताओ भारी भरकम भीड़ जुटी। पूर्व में सभी पर्यवेक्षक महोदय कानपुर पधार चुके हैं और उस दौरान प्रत्येक प्रत्याशी को सदस्यता शिविर लगाना अनिवार्य बताया था कई आयोजकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सदस्यता शिविर लगाए भी हैं जिन्होंने ना लगाए हो वह अपने क्षेत्र में सदस्यता शिविर लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें तभी प्रत्याशीता मान्य होगी।सभी पर्यवेक्षकों ने बताया कि फार्मो की बिक्री एवं जमा करने का सिलसिला अभी समाजवादी पार्टी कार्यालय में जारी रहेगा जब तक आरक्षण की घोषणा नहीं हो जाती है।बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद राजाराम पाल ने कहा कि जिस प्रकार का समीकरण और माहौल है हम मेयर सीट के साथ ही कानपुर लोकसभा की सीट भी जीत सकते हैं इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को एकजुट होकर लगना पड़ेगा।कार्यक्रम में बैठक मैं प्रमुख रूप से विधायक सीसामऊ इरफान सोलंकी, महानगर अध्यक्ष डॉ इमरान, विधायक भगवती सागर, अभिषेक गुप्ता मोनू, फतेह बहादुर सिंह गिल, नूरी मालिक, दीपक खोटे, जमालुद्दीन जुनैदी, अरविंद यादव, मो सरिया, पार्षद मुरसलीन भोलू, पार्षद उमर शरीफ, शकील कुरैशी, दानिश मोइन, के के मिश्रा और शिवराम वाल्मीकि आदि कार्यकर्ता एवं नेता मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर इमरान एवं संचालन उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर) ने किया।

No comments