पीर को निकलेगा पुराना शहर में जुलूस-ए-गौसिया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पीर को निकलेगा पुराना शहर में जुलूस-ए-गौसिया

 


बरेली, उत्तर प्रदेश ग्यारहवी शरीफ पर बड़े पीर गौस-ए-पाक की याद में निकलने वाला जुलूस-ए-गौसिया पीर (7 नवंबर) को सैलानी रज़ा चौक से निकाला जाएगा। मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि अंजुमन गौसो रज़ा (टीटीएस) के तत्वाधान में लगभग 80 अंजुमने शामिल होगी। जुलूस दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती व बानी-ए-जुलूस सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मिया) की क़यादत में शाम 6 बजे निकाला जाएगा। जुलूस की तैयारियों को लेकर गत दिवस बारादरी थाने में एसीएम व सीओ थर्ड की अध्यक्षता में  जुलूस आयोजक हाजी शारिक नूरी,मुस्तफ़ा नूरी,अंजुमन के सचिव अजमल नूरी,सगीरुद्दीन नूरी,अफजलुद्दीन,वामिक रज़ा आदि के साथ बैठक पर तैयारियां पर चर्चा की। अंजुमन गौसो रज़ा (टीटीएस) के सदर हाजी शारिक नूरी ने बताया कि जुलूस अपने कदीमी रास्तों सैलानी रज़ा चौक,मुन्ना खान का नीम,साजन पैलेस,जगतपुर के रास्ते वापिस काकर टोला से होता हुआ दरगाह शाहदाना वली हाज़िरी देते हुए देर रात सैलानी रज़ा चौक पर खत्म होगा। हाजी शारिक नूरी ने बताया की जुलूस के रास्तों में जगह जगह गढ्ढे के साथ गन्दगी है। स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है। उन्होंने साफ-सफाई व गड्ढे भरवाने और स्ट्रीट लाइट सही कराने की मांग नगर निगम से की है। डीजे वाली अंजुमनों को जुलूस में शामिल नही किया जाएगा। डीजे वाली अंजुमनों को इनाम में शामिल नही किया जाएगा और न ही अंजुमनों के सदर सेकेट्री की दस्तारबंदी की जायेगी। टीटीएस के परवेज़ नूरी,अजमल नूरी व शाहिद नूरी ने सभी अंजुमनों से शरई दायरे में रहते हुए सादगी के साथ जुलूस में शामिल हो। नए शहर से आने वाली सभी अंजुमने अपना साउंड बंद कर जुलूस में शामिल होने आए।


No comments