डीएम व एसपी ने औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद में किया वृक्षारोपण - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

डीएम व एसपी ने औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद में किया वृक्षारोपण

 


संत कबीर नगर  जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह व पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद में वृक्षारोपण किया गया। भारतीय स्टेट बैंक के सौजन्य से औद्योगिक क्षेत्र, खलीलाबाद में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक तथा भारतीय स्टेट बैंक के उपमहाप्रबन्धक, क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश ड़ालते हुये इस तरह के कार्यक्रम में उद्यमियो/व्यापारियों एवं समाज के सभी लोगों की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों एवं उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा को निर्देशित किया गया कि जनपद में समूह के रूप में कार्य कर रही महिलाओं एवं ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ में जुड़े हस्तशिल्पयों/कारीगरों को विभागीय योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान किया जाय, जिससे वे अपना रोजगार स्थापित करते हुये अपने आप को आत्मनिर्भर बना सकें। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा भी कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में मौलश्री, कचनार, नीम, आम, अर्जुन, पैलेससेमिया इत्यादी के कुल 500 पौधे लगायें गये। वृक्षारोपण कार्यक्रम में अध्यक्ष, उ0प्र0 इण्ड0 एसोशिएसन, अरविन्द पाठक की महत्वपूर्ण भूमिका रही, उन्होंने खलीलाबाद औद्योगिक क्षेत्र परिसर को हरा-भरा रखने हेतु भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन पर बल दिया।

इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, गोरखपुर संजीव कुमार, क्षेत्रीय महाप्रबन्धक, भारतीय स्टेट बैंक, गोरखपुर आलोक यादव, प्रवीन कुमार, मुख्य प्रबन्धक, भारतीय स्टेट बैंक, खलीलाबाद, मनोज कुमार, प्रबन्धक, भारतीय स्टेट बैंक, औद्योगिक क्षेत्र शाखा, खलीलाबाद, औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमीगण अनिल कुमार, अरूण अग्रवाल, दीनदयाल चौधरी, दिलीप सिंह, अजय यादव, गोविन्द सिंह एवं अन्य उद्यमीगण आदि उपस्थित रहें।

No comments