पुलिस अधीक्षक द्वारा फीता काटकर “यातायात माह” का किया गया उद्घाटन, यातायात पुलिस को हरी झंड़ी दिखा कर किया रवाना - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पुलिस अधीक्षक द्वारा फीता काटकर “यातायात माह” का किया गया उद्घाटन, यातायात पुलिस को हरी झंड़ी दिखा कर किया रवाना

 


सन्त कबीर नगर अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, जोन गोरखपुर  अखिल कुमार तथा पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती  आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन  पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह की उपस्थिति में यातायात माह नवम्बर 2022 का यातायात कार्यालय मेहदावल बाईपास पर फीता काटकर उद्घाटन किया गया  तत्पश्चात महोदय द्वारा यातायात जागरुकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । महोदय द्वारा सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ लोगों से अपील किया गया की वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील की गयी  द्वारा स्वदेशी Mappls एप के बारे में जानकारी दी गयी  इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात अम्बरीश भदौरिया, प्रभारी यातायात  बृजेश यादव व यातायाय के समस्त के अधिकारी / कर्मचारी सहित अन्य सम्मानित जनमानस उपस्थित रहे ।

No comments