टूटने के कगार पर पहुंच चुके परिवार में पति पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझ बुझ और उचित काउंसलिंग के माध्यम से पटरी पर लाया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

टूटने के कगार पर पहुंच चुके परिवार में पति पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझ बुझ और उचित काउंसलिंग के माध्यम से पटरी पर लाया


 गोरखपुर, उत्तर प्रदेश श्रीमती मनोरमा पत्नी मनोहर के प्रार्थना पत्र पर लगातार काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के क्रम में काउंसलिंग कर परिवार के दोनो पक्षो को आमने-सामने बैठाकर सामाजिक, मनोवैज्ञानिक पहलुओं एवं नैतिक दायित्वों के संबंध समझाया गया । अतः दोनों पक्ष अपने वैवाहिक जीवन को सुखद और उज्ज्वल करने के लिए सहमत हुए । इस काउंसलिंग में मामले को सुलझाने में काउंसलर देवेंद्र कुमार, प्रभारी- भूपेंद्र मिश्रा, प्रधान आरक्षी- अनीता पांडे ,मिथिलेश राय तथा आरक्षी रंजू मिश्रा व रेनू उपाध्यक्ष की भूमिका अहम रही। परिवार परामर्श केन्द्र, गोरखपुर इस दंपत्ति के सुखद भविष्य की कामना करता है।

No comments