विधायक ने निकाय चुनाव में मतदाता सूची में जोड़ने के सम्बन्ध चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

विधायक ने निकाय चुनाव में मतदाता सूची में जोड़ने के सम्बन्ध चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा


 कानपुर,गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने विषय- निकाय चुनाव में बड़ी संख्या में छूटे हुये मतदताओं के नाम, मतदाता सूची में जोड़ने के सम्बन्ध में। चुनाव आयुक्त, नगर निकाय चुनाव उ0प्र0 को एक पत्र प्रेषित किया ।पत्र में विधायक ने कहा कि, अवगत कराना है कि, गोविन्द नगर विधानसभा के अन्तर्गत, गुंजन बिहार बर्रा-6 के हजारों की संख्या के साथ-साथ कानपुर नगर के कई क्षेत्रों के लोग वोट देने से वंचित रह जाते हैं और अभी भी बहुत ही बड़ी संख्या में लोग हैं जिनके नाम मतादाता सूची में जुड़ने हैं। जिसके लिये पुनरीक्षण हेतु, एक अतिरिक्त अभियान शुरू किया जाये और जो मतदाता वोट देने से वंचित है।विधायक ने बताया कि, चूँकि सभी के नाम जुड़ने से बूथों की संख्या बढ़ती है और ऐसे में बी.एल.ओ. के लिये यह एक सर दर्द जैसा काम होता है जिसको वह अनदेखा करने का प्रयास करते हैं। जिससे बचते हुये मतदाताओं का अधिकार हमे उनको देना चाहिये चाहे बूथों की संख्या बढ़ जाये। विधायक ने कहा कि  प्रत्येक मतदाताओं के अधिकार को उन्हे देते हुये, मतदाता सूची के पुनरीक्षण और बूथों के विस्तार से समायोजन करने की कृपा करें।


No comments