मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार विरोधी नीति को मुंह चिढ़ा रहे बेलहर के अफसर
लखनऊ मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार विरोधी नीति को मुंह चिढ़ा रहे बेलहर के अफसर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान चला रहे हों और भ्रष्टाचारियों के घरों पर बुलडोजर चला रहे हों। लेकिन, बेलहर ब्लॉक के अधिकारियों में सीएम के उक्त अभियान का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है। ब्लॉक के एक गांव निवासी व्यक्ति ने एडीओ पंचायत पर चुनाव के दौरान सीट आरक्षण के नाम पर 80 हजार रुपए बतौर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।
विकासखंड बेलहर कला के ग्राम पंचायत मनैतापुर निवासी राजकुमार तिवारी ने एडीओ पंचायत पर आरोप लगाया है कि उन्होंने चुनाव में सीट अनारक्षित कराने के नाम पर 80 हजार रुपए उनसे लिए हैं। राजकुमार ने जिलाधिकारी, मंडलायुक्त बस्ती और मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि उन्होंने ब्याज पर पैसा लेकर एडीओ पंचायत बेलहर कला को दिया था। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि बहुत दबाव डालने पर अधिकारी ने उन्हें तीस हजार रूपए वापस कर दिए हैं। लेकिन बचा पचास हजार रुपया नहीं दे रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले को लेकर के बेलहर विकास खंड अधिकारी रामानंद वर्मा से दूर भाषा पर बात के दौरान उन्होंने कहा कि इस मामले को हमें कोई जानकारी नहीं थी पेपर के माध्यम से हमें जानकारी हुई है इस मामले को एडीओ पंचायत से बातचीत करके और पीड़ित पक्ष से भी बातचीत करके इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच करके उचित कार्यवाही किया जाएगा
Post a Comment