समय मां के पोखरी का सुंदरीकरण से संम्बधित्
संत कबीर नगर समय माता मंदिर परिसर के अंतर्गत आने वाले पोखरे पर अवैध अतिक्रमण धारियों की तहसील प्रशासन द्वारा चिन्ना अंकन कर लिया गया है अब इसके लिए पूरी तैयारी के साथ तहसील प्रशासन अतिक्रमण धारी माफियाओं के खिलाफ नकेल कसते हुए अवैध तरीके से बनाए गए होटल क्लीनिक रेस्टोरेंट्स दुकानें आज पर जल्द ही चलाएगा बुलडोजर जमीन खाली कराते हुए पोखरी के सौंदर्यीकरण का रूपरेखा तैयार कर लिया गया है उसके अनुसार पोखरी के किनारे किनारे कारी रोड और स्विमिंग बोर्ड जैसी सुविधाएं मुहैया कराएगा जिला प्रशासन इसके लिए अब जल्द ही इन चिन्ना अंकित अवैध कब्जे धारियों के कब्जे से जमीन को छुड़ाया जाएगा बताते चलें कि अभी हाल में ही उक्त प्रकरण से संबंधित उप जिलाधिकारी खलीलाबाद पारित करते हुए स्पष्ट रूप से कहा था की अवैध भू माफियाओं को उनके कब्जे से जमीन को निकालकर पुणे पोखरे की साफ सफाई करते हुए उसके सुंदरीकरण के तहसील प्रशासन अनवरत कार्य करता रहेगा उसे लेकर 22 लोगों के नाम चिन्ना अंकित किए गए जो इस प्रकार हैं
Post a Comment