समय मां के पोखरी का सुंदरीकरण से संम्बधित् - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

समय मां के पोखरी का सुंदरीकरण से संम्बधित्

 


संत कबीर नगर  समय माता मंदिर परिसर के अंतर्गत आने वाले पोखरे पर अवैध अतिक्रमण धारियों की तहसील प्रशासन द्वारा चिन्ना अंकन कर लिया गया है अब इसके लिए पूरी तैयारी के साथ तहसील प्रशासन अतिक्रमण धारी माफियाओं के खिलाफ नकेल कसते हुए अवैध तरीके से बनाए गए होटल क्लीनिक रेस्टोरेंट्स दुकानें आज पर जल्द ही चलाएगा बुलडोजर जमीन खाली कराते हुए पोखरी के सौंदर्यीकरण का रूपरेखा तैयार कर लिया गया है उसके अनुसार पोखरी के किनारे किनारे कारी रोड और स्विमिंग बोर्ड जैसी सुविधाएं मुहैया कराएगा जिला प्रशासन इसके लिए अब जल्द ही इन चिन्ना अंकित अवैध कब्जे धारियों के कब्जे से जमीन को छुड़ाया जाएगा बताते चलें कि अभी हाल में ही उक्त प्रकरण से संबंधित उप जिलाधिकारी खलीलाबाद पारित करते हुए स्पष्ट रूप से कहा था की अवैध भू माफियाओं को उनके कब्जे से जमीन को निकालकर पुणे पोखरे की साफ सफाई करते हुए उसके सुंदरीकरण के तहसील प्रशासन अनवरत कार्य करता रहेगा उसे लेकर 22 लोगों के नाम चिन्ना अंकित किए गए जो इस प्रकार हैं

No comments